अवैध सागौन से बना फर्नीचर बरामद

उमरिया। वन विभाग द्वारा नौरोजाबाद क्षेत्र से बड़ी मात्रा मे बेशकीमती सागौन से बना फर्नीचर बरामद किया गया है। जानकारी के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना पर अमले ने दबिश देकर ग्राम जमुनिया के पास पिकअप क्रमांक एमपी 54 जीए 0426 पर ले जाया जा रहा सागौन से बना दीवान पलंग, तखत, स्टूल, सेंट्रल टेबल तथा 2 नग स्टूल जब्त किया है। इसके अलावा वाहन में 85 नग चिरान भी पाया गया। विभाग द्वारा वाहन के चालक धर्मेंद्र तिवारी पिता लक्ष्मी तिवारी निवासी तिलैयाटोला ग्राम मसूरपानी को गिरफ्तार किया गया है। जिसके खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। इस कार्यवाही मे नौरोजाबाद वन परिक्षेत्र अधिकारी नौरोजाबाद पीएस वास्केल, वनपरिक्षेत्र अधिकारी उमरिया धीरेंद्र ङ्क्षसह, वन रक्षक संतोष तिवारी, अमित ङ्क्षसह बघेल, जितेंद्र शुक्ला, राजेश वर्मा, मुराद खान, जियालाल ङ्क्षसह, लक्ष्मीकांत गौतम,अभिषेक पांडे का विशेष योगदान था। गौरतलब है कि वाहन स्वामी लंबे समय से इमरती की तस्करी मे शामिल है। इससे पहले भी उसके विरुद्ध कार्यवाही की जा चुकी है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *