शहडोल । अवैध शराब बेचने वाले और ढाबों में लोगों को बैठाकर शराब पिलाने वाले लोगों के खिलाफ आबकारी अमले द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिले के वृत्त शहडोल में जिला कलेक्टर डाँ. सतेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी सुरेश कुमार राजोरे के मार्गदर्शन में अवैध शराब ठिकानों एवं ढावे पर दबिश दी गई जिसमे ग्राम ग्राम रोहनिया में रोहनिया ढाबा थाना सोहागपुर मे 12 पाव देशी मदिरा प्लेन 4 पाव रॉयल स्टैग व्हिस्की विदेशी मदिरा जप्त कर संदीप सिंह निवासी रोहनिया ढाबा के विरुद्ध प्रकरण कायम किया। विद्यार्थी शर्मा निवासी नरसंरहा डिपो के पास थाना शहडोल के कब्जे से 2 लीटर हाथ भटठी शराब एवं ग्राम गोरतरा थाना सोहागपुर में जयमती पत्नी बबलू केवट के कब्जे से 15 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त कर उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध मौके पर विधिवत कार्यवाही की गई।आबकारी अमले ने 3 प्रकरणों में कुल 10 पाव देसी मदिरा प्लेन एवं 4 रॉयल स्टैग व्हिस्की विदेशी मदिरा 15 किलोग्राम महुआ लहन एवं 02 लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त की गई। उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000 की धारा 34 (1) (क) एवं (च) के तहत कार्यवाही की गई। कार्यवाही आबकारी उप निरीक्षक संपतिया मरावी के नेतृत्व में की गई। जिसमें सहयोगी स्टाफ आबकारी मुख्य आरक्षक प्रकाश मरावी, हेमराज कोरी एवं आबकारी आरक्षक रघुवंश प्रसाद शुक्ला और श्रीमती शोभारानी अजमेरे साथ रहे।
Advertisements
Advertisements