अवैध शराब के खिलाफ शहडोल पुलिस की कार्यवाही जारी
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। अवैध शराब का कारोबार करने वालो की अब खैर नही, शहड़ोल पुलिस ने अवैध शराब के करोबार करने वालो के खिलाफ अभियान चलाकर कई बड़ी कार्यवाही की है। शहडोल एसपी अवधेश कुमार गोस्वामी द्वारा अवैध शराब पर प्रभावी रोक लगाये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों, राजपत्रित अधिकारियों के साथ-साथ विशेष टीम को भी पाबन्द किया जाकर प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। पुलिस अधीक्षक की विशेष टीम द्वारा थाना बुढार के रानी मोहल्ला के पास कार्यवाही करते हुए आरोपी संदीप बरगाही पिता बाबूलाल बरगाही 47 वर्ष निवासी वार्ड न 15 टिकुरी टोला बुढार के कब्जे से 56 लीटर देशी शराब जप्त कर अवैध शराब विक्रय कराने वाले मैनेजर सुनील सिंह के विरूद्ध थाना बुढार में धारा 34(2)आबकारी एक्ट एवं 109 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मेलिया गया है। इसी के साथ थाना बुढार क्षेत्रान्तर्गत केपी सिंह तिरहा मे सोनू सिंह चंदेल पिता राजू सिंह चंदेल 24 वर्ष निवासी वार्ड न 17 बुढार सेमरा के कब्जे से 29 पाव देशी प्लेन शराब एवं 6 पाव अंग्रेजी शराब जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना सोहागपुर जिला शहडोल मे अपराध क्रमांक धारा 34ए आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। अवैध शराब विक्रय की प्रभावी कार्यवाही मे पुलिस अधीक्षक की विशेष टीम के निरीक्षक ओमेश्वर ठाकरे, सउनि अमित दीक्षित, प्रधान आरक्षक प्रशान्त सोनी, आरक्षक अभिषेक दीक्षित, गिरीश मिश्रा, आकाश सिंह एवं अजीत सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही है।
अवैध शराब के खिलाफ शहडोल पुलिस की कार्यवाही जारी
Advertisements
Advertisements