4 हाइवा जप्त, अवैध रेत कारोबारियों में मचा हड़कंप
शहडोल/सोनू खान। अवैध रेत के कारोबार के खिलाफ ब्यौहारी पुलिस ने अभियान चला कर एक और बड़ी कार्यवाही की है। रेत का अवैध परिवहन करते ब्यौहारी पुलिस ने 4 हाइवा जप्त किया है जिनकी अनुमानित लागत 50 लाख रुपए आंकी गई है। गौरतलब है कि आज से 10 दिन पहले ब्यौहारी पुलिस ने अवैध रेत के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए 35 हाईवा , एक पोकलेन मशीन , एक पनडुब्बी जप्त कर वंशिका ग्रुप के जीएम व मैनेजर के खिलाफ मामला कायम कर बड़ी कार्यवाही की थी। इसके बाद अब दूसरी बड़ी कार्यवाही है।
ब्यौहारी थानां क्षेत्र के ग्राम भयेरी के पास रैकरा खुटेरा क्षेत्र से कुछ लोगो द्वारा रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा था। जिसकी सूचना मिलने पर ब्यौहारी पुलिस मौके पर पहुच 4 हाइवा जप्त कर कार्यवाही की है। बताया जा रहा है कि पुलिस जब मौके पर पहुंची तो हाईवा के अपने वाहन को छोड़कर भाग खड़े हुए। वाहनों से रेत माफिया रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन कर रहे थे, जिन्हें पुलिस ने जप्त कार्यवाही की है। जप्त किये गए वाहनों की कीमत पुलिस ने लगभग 50 लाख रुपए आंकी है।
Advertisements
Advertisements