कलेक्टर की अगुवाई मे घाटों की सफाई मे जुटे नागरिक और संस्थायें
बांधवभूमि, उमरिया
नगर की जीवनदायिनी उमरार के पुर्नजीवन मुहिम मे समाजसेवियों, पत्रकारों, स्व सहायता समूह की महिलाओं एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया जा रहा है। अभियान के दसवें दिन सोमवार को कलेक्टर डॉ. कृष्णदेव त्रिपाठी के नेतृत्व मे अग्रवाल समाज द्वारा ज्वालामुखी घाट की साफ-सफाई की गई। जबकि खलेसर घाट मे स्व सहायता समूह की महिलाओं ने श्रमदान किया। गौरतलब है कि जिले के कलेक्टर रोजाना प्रात: 7.30 बजे नदी मे उतर कर श्रमदान करने के सांथ ही लोगों को इसके लिये प्रेरित कर रहे है। उन्होने कहा कि विगत एक सप्ताह से यह कार्य लगातार किया जा रहा है, ताकि इसकी धार अविरल हो सके। उन्होंने पुन: नगर वासियों और समाज सेवियों से ज्वालामुखी घाट पहुंच कर उमरार नदी के पुनरोद्धार मे योगदान की अपील की है। ज्वालामुखी घाट मे तहसीलदार बांधवगढ़ असवनराम चिरामन, जिला खनिज अधिकारी फरहद जहां, मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्योति सिंह, स्वच्छता निरीक्षक नारायण दुबे, उपयंत्री प्रदीप गुप्ता, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवशंकर शर्मा, बाबूलाल भिवानिया, कीर्ति सोनी, ऋषि रिछारिया, संजय तिवारी, पार्षद सविता सोंधिया, अभिषेक अग्रवाल, सहर्ष अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, लक्की अग्रवाल, पवन अग्रवाल, विक्की अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, राजेश, सोनू अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, हनी अग्रवाल, उमा प्रसाद गौतम, राजू रजक, सुशील नामदेव, सोनू रजक, सुनीता सिंह आदि ने श्रमदान किया। जबकि खलेसर घाट मे इन्द्रा स्व सहायता समूह, मां वैष्णो स्व सहायता समूह, जय मां शारदा स्व सहायता समूह, जागृति स्व सहायता समूह, नर्मदा स्व सहायता समूह, कन्हैया स्व सहायता, वेदांत स्व सहायता समूह एवं ज्वाला स्व सहायता समूह की महिलाओं ने योगदान दिया।
अविरल होगी उमरार की धार
Advertisements
Advertisements