अवसर मे बदली संकट की चुनौती

अवसर मे बदली संकट की चुनौती
नगरोदय अभियान मे मिली विकास की सौगात: सुश्री मीना सिंह
उमरिया। आज का दिन प्रदेश के लिये विकास की सौगात लेकर आया है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना काल मे वित्तीय संकट के बावजूद चुनौती को अवसर के रूप मे बदलने का काम किया है। लगातार प्रदेश के जनता की सुख सुविधाओं को बढानें तथा सुशासन के माध्यम से नित नये नवाचार किए जा रहे है। शहरी क्षेत्रों के मास्टर प्लान एवं आपदा प्रबंधन योजना के साथ ही औद्योगिक केंद्र को विस्तार दिया रहा है। जल्दी ही इसके सकारात्मक परिणाम सामने आयेंगे। उक्त आशय के विचार प्रदेश शासन की जन जातीय कार्य विभाग मंत्री सुश्री मीना सिंह ने नगरोदय अभियान के तहत नव गठित नगर परिषद मानपुर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस मौके पर मंत्री द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।
वैध होंगी पुरानी कालोनियां
सुश्री सिंह ने कहा कि पुरानी अवैध कालोनियों को वैध करनें के साथ ही अब नई अवैध कालोनी बनने पर जिम्मेदारी तय करने का निर्णय प्रदेश सरकार ने लिया है। इस अवसर पर राज्य स्तर पर आयोजित कार्यक्रम का लाईव प्रसारण देखा एवं सुना गया। कार्यक्रम मे एसडीएम मानपुर सिद्धार्थ पटेल, हरीश विश्वकर्मा सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
विकास पर खर्च होंगे 70 हजार करोड़
मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शहरों के विकास के लिए 70 हजार करोड़ रूपये की पांच वर्षीय कार्य योजना तैयार की गई है, जिसमें शुद्ध पेयजल हेतु 15 हजार करोड़ रूपये, सीवेज व्यवस्था हेतु 10 हजार करोड़ रूपये, स्वच्छता हेतु 10 हजार करोड़ रू0, सडकों के रख रखाव एवं निर्माण हेतु 10 हजार करोड़ रू0, स्ट्रीट लाईट एवं पार्किग हेतु दो हजार करोड रूपये, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 13 हजार करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है।
मनाया जा रहा अमृत महोत्सव
उन्होने कहा कि आजादी के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर देश मे आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। यह अवसर है, जब हम शहीदो के बलिदान को याद करें, आने वाली पीढ़ी को उनके त्याग एवं बलिदान से अवगत करायें तथा उन्हे 75 वर्षो में हुए विकास की जानकारी दें।
हो रहा नगरों का कायाकल्प: शिवनारायण
उमरिया। जिला मुख्यालय मे नगरोदय कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह द्वारा कन्या पूजन तथा देश को आजादी दिलाने वाले महापुरूषो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, सरदार वल्लभ भाई पटेल एवं सुभाष चंद्र बोस के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात श्री सिंह ने उपस्थितजनो को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनानें तथा उनकी समस्याओ के निराकरण हेतु लगातार कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शहरी क्षेत्र के गरीबों को स्वयं का आवास दिलानें, अच्छी सडके, बिजली, पानी, सार्वजनिक प्रकाश, ड्रेनेज एवं सीवेज आदि की व्यवस्था हेतु पांच वर्षीय कार्य योजना बनाकर राशि उपलब्ध कराई जा रही है।
हितग्राही हुए लाभान्वित
सामुदायिक भवन मे आयोजित कार्यक्रम मे कार्यक्रम मे इस मौके पर विधायक एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न योजनाओ के हितग्राहियो को लाभानिवत किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, दिनेश त्रिपाठी, राकेश शर्मा, शंभू खट्टर, सांसद प्रतिनिधि विष्णु भारती, रानी शुक्ला, सुधा द्विवेदी, उमा महोबिया, राजेंद्र कोल, धनुषधारी सिंह, नीरज चंदानी, दीपक छतवानी सहित नगर के गणमान्य नागरिक तथा हितग्राही उपस्थित रहे।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *