अलीगढ़ मे जहरीली शराब से अब तक 55 मौतें, आंकड़े छिपा रहा प्रशासन

अलीगढ़। अलीगढ़-हरियाणा सीमा पर टप्पल ब्लॉक में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। जिला प्रशासन ने अब तक केवल 25 लोगों की मौत की पुष्टि की है जबकि अलीगढ़ से भाजपा सांसद सतीश गौतम ने दावा किया है कि उनके द्वारा एकत्र किए गए आंकड़ों के अनुसार मरने वालों की संख्या 35 को पार कर गई है। वहीं अपुष्ट आंकड़ों के मुताबिक जहरीली शराब ने करीब 55 से अधिक की मौत हुई है। चर्चा है कि विभिन्न गांवों में लोगांे ने करीब दो दर्जन शवों का बिना पोस्टमार्टम कराये ही अंतिम संस्कार कर दिया।
इस बीच, लोधा थानाध्यक्ष अभय कुमार शर्मा को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। इसके पहले अपर मुख्य सचिव (आबकारी) संजय भूसरेड्डी ने शुक्रवार को बताया था कि अलीगढ़ के जिला आबकारी अधिकारी धीरज शर्मा, संबंधित क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव और चंद्रप्रकाश यादव, प्रधान आबकारी सिपाही अशोक कुमार एवं आबकारी सिपाही रामराज राना को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की गयी है। वहीं इससे पूर्व शुक्रवार देर रात तक नकली शराब के रैकेट के सरगना अनिल चैधरी समेत कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। चैधरी के करीबी माने जाने वाले ऋषि शर्मा और विपिन यादव सहित दो व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए 50-50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई है। पुलिस अनिल चैधरी और ऋषि शर्मा की ‘पहुंच’ की भी जांच कर रही है जिनके कथित तौर पर मजबूत राजनीतिक संबंध हैं। उधर, पुलिस ने शराब के पांच ठेकों को सील कर दिया है और जिले के वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम शराब के ठेकों की जांच कर रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि नकली शराब के भंडार से और लोगों की मौत नहीं हो। घटना की मजिस्ट्रेट से जांच के आदेश पहले ही दे दिए गए हैं। जांच अपर जिलाधिकारी स्तर के अधिकारी द्वारा की जाएगी। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने मरने वालों के परिजन को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की।
विदित हो कि शुक्रवार सुबह लोढ़ा थाना पुलिस को सूचना मिली कि अलीगढ़-टप्पल राजमार्ग पर यहां से करीब 20 किलोमीटर दूर करसिया गांव में एक ठेके से खरीदी गई देसी शराब पीने से दो ट्रक चालकों की मौत हो गई थी। पुलिस और जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के मौके पर पहुंचने तक सूचना मिली कि करसिया और आसपास के कुछ अन्य गांवों के छह अन्य लोगों ने भी शराब पीने के बाद दम तोड़ दिया है। इसके बाद कई गांवों से शराब पीने से लोगों के मरने की खबरें आने लगी। तब से मृतक संख्या लगातार बढ़ रही है। अब जिला प्रशासन गांव-गांव जाकर लोगों से बीते एक सप्ताह के दौरान खरीदी गयी शराब का सेवन नहीं करने की अपील कर रहा है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *