अर्धरात्रि को हुआ गुरुनानक देव का जन्म

तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन आज, मंगल भवन मे विशाल भंडारे का आयोजन
उमरिया। समाज को शान्ति और भाईचारे की सीख देने वाले महान संत श्री गुरुनानक देव की 552वीं जयंती सिंधी समाज द्वारा धूमधाम एवं पारंपरिक तरीके से मनाई जा रही है। इस आशय की जानकारी देते हुए समाज के अध्यक्ष शंभूलाल खट्टर ने बताया कि गुरुनानक देव जी की जयंती पर स्थानीय मंगल भवन मे श्री गुरु ग्रंथ साहब की स्थापना की गई है। अखंड पाठ साहब समापन एवं गुरु साहब के अवतरण के उपलक्ष्य मे आज 19 नवम्बर को भव्य लंगर होगा। जिसमें हजारों की संख्या मे आम और खास लोग एक साथ प्रसाद ग्रहण करेंगे। इससे पूर्व गत दिवस समाज के होनहार बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। तत्पश्चात पूज्य सिंध समाज द्वारा समाज व जिले का नाम रोशन करने वाले प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं, डॉक्टर, सीए सहित समाज सेवी नागरिकों को प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव विशेष रूप से उपस्थित रहे।
निकलेगी शोभायात्रा
गुरुनानक जन्मोत्सव के अवसर पर गत 18 नवम्बर गुरुवार को रात्रि 8 बजे से श्री गोवर्धन दास उदासी बालक मंडली कटनी द्वारा भजन कीर्तन एवं मेरठ के कलाकारों द्वारा मनमोहक गीत संगीत नृत्य के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। अर्धरात्रि के समय जैसे ही गुरु साहब का जन्म हुआ चारों ओर घंट-घडिय़ाल बजने लगे। समाज के लोगों ने एक-दूसरे को गले मिल कर बधाई दी। आज 19 नवंबर दिन शुक्रवार श्री गुरु ग्रंथ साहब जी के अखंड पाठ का समापन एवं भंडारा लंगर दोपहर 1 बजे से शुरू होगा। शाम 6 बजे से विशाल शोभायात्रा मंगल भवन से प्रारंभ होकर पूज्य दादी चैची जी के गुरुद्वारे सिंधी कॉलोनी में संपन्न होगी।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *