अर्द्धरात्रि मे अवतरित हुए तारनहार

अर्द्धरात्रि मे अवतरित हुए तारनहार

जिले भर मे धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, घरों और मंदिरों मे सजी लड्डू गोपाल की झांकियां

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश 

उमरिया
पृथ्वी के तारनहार नंदलाला भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव जिले भर मे परंपरागत रीति रिवाज के साथ मनाया गया। अर्द्धरात्रि मे भगवान श्रीकृष्ण के जन्म लेते ही वातवारण कन्हैया के जयघोष से गूंज उठा। शहर के विभिन्न मंदिरों मे भी सृष्टि के श्रृजनहार श्रीमन् नारायण का अवतार हुआ। विराट स्वरूप वाले नारायण को पालने मे देखने भक्तजन टूट पड़े। जन्मस्थलों मे मंगलगीत गाए जाने लगे, महाआरती हुई और प्रसाद वितरण किया गया। जन्माष्टमी की मध्य रात्रि के उत्सव का नजारा देखते ही बनता था। अधिकांश श्रद्धालुओं ने दिन भर व्रत रख कर प्रभु की आराधना की। भगवान श्रीकृष्ण का सौम्य स्वरूप और उनकी करूणा श्रद्धालुओं को पुलकित कर देती है। जन्माष्टमी पर घरों और मंदिरों मे लड्डू गोपाल की आकर्षक झांकियां सजाई गयी। वहीं बच्चों ने राधा-कृष्ण के रूप धर सबके मन मोह लिए। शहर के कई स्कूलों मे भी जन्माष्टमी मनाई गई।

बांधगवढ मे आज मेले का आयोजन
बांधगवढ राष्ट्रीय उद्यान मे किले पर स्थित राम जानकी मंदिर मे आज 27 अगस्त को पूजा-अर्चना की जायेगी। इस अवसर पर जन्माष्टमी के मेले का भी आयोजन होगा। गत दिवस आयुक्त शहडोल संभाग श्रीमन शुक्ला, पुलिस महानिरीक्षक अनुराग शर्मा तथा कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने मेला स्थल, किले पर जाने वाले श्रद्धालुओं के रूटचार्ट तथा मंदिर आदि का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन किया एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने बताया आज प्रातः 7 से 11 बजे तक श्रद्धालुओं को राम जानकी मंदिर मे प्रवेश की अनुमति रहेगी। वे शेष शैय्या होते हुए मंदिर पहुंचेगे। इस हेतु पुलिस बल, कार्यपालिक मजिस्टेट, फारेस्ट विभाग के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उल्लेखनीय है कि श्री लक्ष्मण बाग देव स्थानम ट्रस्ट रीवा द्वारा इस बार श्रीकृष्ण पूजन की तिथि 27 अगस्त निर्धारित करने के कारण बांधवगढ का मेला भी श्रीकृष्ण जनमाष्टमी 26 अगस्त की बजाय 27 अगस्त को आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।

युवराज करेंगे पूजा-अर्चना
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर रीवा रियासत के युवराज एवं सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह द्वारा किले पर स्थित श्रीराम-जानकी मंदिर मे भगवान की विधि विधान से पूजा-अर्चना की जायेगी। उल्लेखनीय है कि जन्माष्टमी पर बांधवगढ़ मंदिर मे रीवा महराज द्वारा भगवान की पूजा-अर्चना किए जाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। इसके अलावा अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी और गणमान्य नागरिकों भी मेले मे शिरकत करेंगे।

श्रीकृष्ण पर्व के दूसरे दिन कलाकारो ने दी प्रस्तुति
बांधवभूमि, तपस गुप्ता

बिरसिंहपुर पाली। मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग द्वारा श्रीकृष्ण पर्व के तहत जिले के बिरसिंहपुर पाली मे आयोजित समारोह मे दूसरे दिन 25 अगस्त को अनूपपुर के लामूलाल ध्रुर्वे एवं साथियों ने गोण्ड जनजातीय नृत्य गुदुमबाजा और ग्वालियर के स्वर म्यूजिक फाउंडेशन ने रासलीला की प्रस्तुति दी। इस मौके पर लामूलाल ध्रुर्वे दल के 15 कलाकारों ने गुदुमबाजा नृत्य, गुदुम, ढफ, मंजीरा, शहनाई, टिमकी आदि वाद्य यंत्रों के साथ जनजातियों के पारम्परिक गीतों की धुनों पर वादन एवं नर्तन किया। वहीं म्यूजिक फाउंडेशन के 11 कलाकारों ने रासलीला के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का वर्णन किया।

शासकीय महाविद्यालय मे मनी जन्माष्टमी
बांधवभूमि, उमरिया


उच्च शिक्षा विभाग एवं सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय मे प्राचार्य डॉ. सीबी सोदिया के मार्गदर्शन मे श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व हर्षाेल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान की मूर्ति पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के सांथ हुआ।  तत्पश्चात संस्था के क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र कुमार ने छात्र-छात्राआंे को योग साधना और ध्यान की जानकारी दी। वरिष्ठ प्रोफेसर संजीव शर्मा तथा डॉ. विमला मरावी ने श्री कृष्ण के जीवन और उनकी लीलाओं पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय के प्राचार्य श्री सोदिया द्वारा भगवान के जन्म की संक्षिप्त कथा सुनाई गई। बीए द्वितीय वर्ष के छात्र शिवांश सिंह सेंगर ने श्री कृष्णा जन्माष्टमी के महत्व को साझा किया। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हुए। समारोह मे महाविद्यालय के बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा संजना साकेश, रागिनी बर्मन, बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा निर्मला कोल आदि ने नृत्य तथा विभिन्न प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम का संचालन ऋषिराज पुरवार तथा आभार प्रदर्शन हेमलता लोक्श ने किया। इस अवसर पर डॉ. रमेश प्रसाद कोल, जितेंद्र कुमार, डॉ. देवेश कुमार, डॉ. अरविंद शाह बरकड़े, डॉ. प्रियंका गुप्ता, डॉ. प्रज्जवला सिंह, डॉ. कीर्ति तिवारी,  मुजीबुल्लाह शेख, मो. शकील मंसूरी, दुर्वेंद्र सिंह मरावी, अमित कोल, भगवान दीन बैगा, रामदीन बैगा, राम लखन हरिजन, बलवंत सिंह सहित महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

जिला जेल उमरिया में मनाया गया  जन्माष्टमी पर्व
बांधवभूमि, उमरिया


जिला जेल मे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बंदियांे ने भगवान की सुंदर झांकी बनाई एवं मंदिर की सजावट की। सांथ ही भजन कीर्तन का गायन किया। कार्यक्रम मे न्यायाधीश, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ब्रम्हाकुमारी संस्था की संचालिका बीके निशा बहन, बीके श्यामलाल राय, नेहरू कान्वेन्ट स्कूल के संचालक, प्राचार्य सतीष बर्मन, कृष्णगोपाल, हार्टफुलनेस संस्था के संचालक श्रीमती प्रणाली-विनायक पिसे मौजूद थेे। सभी आगन्तुकों ने पर्व की बधाई प्रेषित की। कार्यक्रम मे नेहरू कान्वेन्ट, आईपीएस स्कूल तथा केन्द्रीय विद्यालय की पीहू, बॉबी, पूर्णिमा, कनिष्का, मनु, हर्षिता, जागृति, आस्था, पूजा ने धार्मिक गीतों पर सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया। जिसे देख कर बंदियों ने हर्ष व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे जेल अधीक्षक डीके सारस, उप अधीक्षक माखन सिंह मार्काे, प्रमुख मुख्य प्रहरी तथा जेल के समस्त अधिकारी, कर्मचारियों ने सक्रिय योगदान दिया।

भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर यादव समाज ने निकाली गई भव्य शोभा यात्रा
बंधवभूमि, उमरिया


जिले के यादव समाज द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की जन्माष्टमी पूर्व की भांति उत्साहपूर्वक मनाई गई। इस मौके पर छोटे-छोटे बच्चों को भगवान राधा-कृष्ण की तरह सजा कर चलित झांकियां निकाली गई। जबकि समाज के युवाओं तथा नागरिकों द्वारा बाईक रैली का आयोजन किया गया। यह बाईक रैली नगर के सिंगलटोला से प्रारंभ होकर सगरा मंदिर, रानी दुर्गावती चौक, गांधी चौक से पुनः वापस सिंगलटोला पहुंची। जहा विशाल भंडारा शुरू हुआ। कार्यक्रम मे अमृतलाल यादव, प्यारेलाल यादव, अमित यादव, तोताराम यादव, संजू यादव, सूबेदार यादव, शनि यादव, ओमप्रकाश यादव, लालू यादव, विपिन, सुमित, प्रदीप, रवि, सुरेंद्र, सहित भारी तादाद मे स्वजातीय बंधु उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *