बांधवभूमि, देवलाल सिंह
करकेली। जनपद क्षेत्र अंतर्गत डिंडोरी जिले सीमा पर बसे अमोल खोह मे महाशिवरात्रि के अवसर पर श्री महारूद्र महायज्ञ एवं शिव पुराण कथा का आयोजन किया गया है। शुक्रवार को श्री श्री 108 भगत गिरी (बच्चू महाराज जी) के सानिध्य मे अमलेश्वर गुफा धाम से कलश शोभायात्रा निकाली गई। जो कि धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ यज्ञशाला परिक्रमा कर ठूठाकुदरी, दुलहरी, सिंहपुर, कोलौनी होते हुए पुन: प्रांगण मे पहुंच कर संपन्न हुई। तत्पश्चात श्री महारुद्र यज्ञ एवं शिव पुराण कथा का शुभारंभ किया गया। इन धार्मिक कार्यक्रमो मे अमोल सेवक संघ एवं श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने मे अपनी सहभागिता निभाई।
अमोलखोह मे महारूद्र महायज्ञ एवं शिव पुराण कथा का आयोजन
Advertisements
Advertisements