अमोल आश्रम मे मनाया जायेगा श्री भगत गिरी बच्चू महाराज का जन्मोत्सव
बांधवभूमि, देवलाल सिंह
करकेली। जिले के दूरस्थ, डिंडौरी जिले की सीमा पर स्थित अमोल खोह आश्रम अमोलेश्वर धाम के पीठाधीश्वर परम पूज्य संत शिरोमणि भगत गिरी बच्चू महाराज का 72वां जनमोत्सव आज 23 सितंबर 2023 को समारोहपूर्वक मनाया जायेगा। इस मौके पर देश, प्रदेश और जिले के कोने-कोने से श्रद्धालु आश्रम पहुंच कर संतश्री से आशीर्वाद लेंगे। उनके जन्मदिवस पर आश्रम प्रांगण मे विविध धार्मिक आयोजन भी होंगे। आयोजन समिति ने समस्त धर्मानुरागी नागरिकों से कार्यक्रम मे शामिल होने की अपील की है।