नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर दोनों देशों के द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों में अब तक हुई प्रगति के बारे में उन्हें जानकारी दी। पीएमओ की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गई। उसके मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने बढ़ती और गहरी होती भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी पर संतोष व्यक्त किया।
बयान के अनुसार अमेरिकी एनएसए सुलिवन ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन राजकीय यात्रा पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह एक सार्थक यात्रा और आपसी हित के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर राष्ट्रपति बाइडन के साथ बातचीत की उम्मीद करते हैं। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी 21 से 24 तक अमेरिका की यात्रा पर रहने वाले हैं।
पीएम मोदी को राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन ने आधिकारिक राजकीय यात्रा के लिए आमंत्रित किया है। उनकी इस यात्रा में 22 जून को राजकीय रात्रिभोज भी शामिल होगा। पीएम मोदी 23 जून को अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करने वाले हैं। यह दूसरा अवसर होगा जब मोदी अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करने वाले हैं। वह इजराइल को छोड़कर तीसरे विश्व नेता हैं, जिन्होंने दो बार अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया हो। अन्य दो नेताओं में विंस्टन चर्चिल और नेल्सन मंडेला शामिल हैं।
अमेरिकी एनएसए सुलिवन ने की पीएम मोदी से मुलाकात
Advertisements
Advertisements