अमृत तुल्य है मां का दूध

अमृत तुल्य है मां का दूध
विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान जागरूकता लाने के हो रहे प्रयास
उमरिया। मां का दूध शिशु के लिये अमृततुल्य है। यह नकेवल हष्ट-पुष्ट शरीर की बुनियाद रखता है बल्कि जीवन भर अनेक प्रकार के संक्रमणों से लडऩे की शक्ति प्रदान करता है। इसके प्रति समाज मे जागरूकता लाने के उद्देश्य से पूरी दुनियां मे गत 1 अगस्त से विश्व स्तन पान दिवस का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके मेहरा ने बताया कि जिले मे यह कार्यक्रम 7 अगस्त, 2021 तक जारी रहेगा। इस वर्ष विश्व स्तनपान सप्ताह का मुख्य थीम प्रोटेक्ट ब्रेस्ट फीडिंग शेयर्ड रिस्पॉसबिल्टी है। जिसके अंतर्गत समस्त संस्थागत प्रसव केन्द्रों मे जन्म के 1 घंटे के भीतर शीघ्र स्तनपान सुनिश्चित किये जाने हेतु संवेदीकरण गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।
मृत्युदर मे आयेगी 22 प्रतिशत कमी
चिकित्सकों का मत है कि जन्म के 1 घण्टे के भीतर शीघ्र स्तनपान, 6 माह तक केवल स्तनपान, 6 माह उपरांत स्तनपान के सांथ-सांथ ऊपरी आहार एवं कम से कम 2 वर्ष की उम्र तक स्तनपान जारी रखने से शिशु मृत्यु दर मे 22 प्रतिशत तक कमी लाई जा सकती है।
महिलाओं को देंगे जानकारी
सीएमएचओ डॉ. मेहरा ने बताया कि विश्व स्तनपान सप्ताह-2021 के तहत कोविड-19 का पालन करते हुए जिले मे संस्थागत गतिविधियां आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया हैं। इस दौरान लेबर रूम के प्रभारी चिकित्सक, स्टाफ नर्स अथवा नर्सिग मेन्टर्स द्वारा प्रसव पूर्व जांच कक्षों, एंटीनेटल क्लीनिक तथा प्रसव हेतु भर्ती समस्त महिलाओं को शीघ्र स्तनपान, कोरोना संकमण से जुड़ी संशाओं का निराकरण व सुरक्षित उपायों का पालन कर स्तनपान जारी रखने हेतु प्रेरित किया जायेगा।
ली जायेगी शपथ
इस अवसर पर समस्त प्रसव केन्द्रों मे सेवारत समस्त स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा संस्था मे होने वाले प्रसव उपरांत 1 घंटे के भीतर नवजात को शीघ्र स्तनपान कराये जाने हेतु शपथ ली जायेगी। सांथ ही जिला, ब्लॉक स्तर पर कार्यरत पोषण प्रशिक्षक द्वारा प्रसव पूर्व, प्रसवोत्तर एवं एनआरसी शिशु वार्डों मे भर्ती माताओं को स्तनपान के लाभ संबंधी परामर्श एवं समुदाय मे प्रचलित अंधविश्वास और कुरीतियों को दूर करने संबंधी सरल संदेश क्विज, वीडियो आदि के माध्यम से दिये जायेंगे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *