अमानक बीज के क्रय, विक्रय एवं परिवहन पर प्रतिबंध
उमरिया। कृषि विभाग द्वारा अमानक कीटनाशक एवं बीज की बिक्री करने वाली तीन दुकानो के विरूद्ध कार्यवाही की है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए उप संचालक कृषि खेलावन डेहरिया ने बताया कि विभागीय अधिकारियों ने चंदिया स्थित संतोष कुशवाहा एवं पुरूषोत्तम बीज भंडार से बीज तथा मे. शारदा कृषि केंद्र अमरपुर से कीटनाशक का सेम्पल लेकर जांच हेतु लैब मे भेजा गया था। जो अमानक स्तर का पाये जाने पर तीनो फर्मो पर जिले मे बीज व कीटनाशक के क्रय-विक्रय एवं परिवहन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है।