चालक ने कार से कूदकर खुद की बचाई जान
शहड़ोल। देश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र ओपीएम अमलाई सीमा पर स्थित श्रीवासत्व मोड़ के पास एक मारुति वैन में चलते चलते अचानक भीषण आग लग गई, कार चालक किशन शहड़ोल से बिजुरी ओर से जा रहा था, जैसे ही वह कार लेकर अमलाई के श्रीवास्तव पहुंचा तो उसकी कार अचानक स्पार्क की आवाज आई और आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया. गनीमत यह रही कि कार चालक चलती कार से कूदकर खुद की जान बचा ली । मिली जानकारी के अनुसार बिजरी के रहने किशन धनवार अपने मित्र से सेकेंडहैंड मारुति वैन कार खरीद कर शहड़ोल में कर मिस्त्री से कार में रिपेयरिंग करा आज वपास लौट रहे थे। जैसे ही अमलाई थाना क्षेत्र के श्रीवास्तव मोड़ के पास पहुचे की अचानक कार हीट होने लगी जब तक चालक किशन कुछ समझ पाते कार में भीषण आग लग गई, किसी तरह से चालक ने चलती कार से कूद कर खुद की जान बचा ली, और देखते ही देखते कार जलकर ढेर हो गई, इस दौरान भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई थी, इस नजारे को देखने के लिए लोगो का हुजूम भी इकट्ठा हो गया था, इधर बीच सड़क में कार धू धू कर जल रही थी ,उधर लोग अपने जान की परवाह किये बिना बर्निंग कार के बगल से गुजर रहे थी, जिससे एक बड़ा हादसा हो सकता था , मामले की जानकारी लगते ही अमलाई पुलिस मौके पर पहुचकर लोगो को वहां से गुजरने रोका। हैरत की बात यह रही कि इस दौरान आग पर काबू पाने के लिए लगातार बकहो नगर परिषद में फायरब्रिगेड के लिए संपर्क किया जा रहा था ,लेकिन फायरब्रिगेड अंतिम छड़ तक नही आई, जिससे देखते ही देखते माचिस के डिब्बी की तरह कार जलकर ढेर हो गई।
गणेश जी का चंदा मांगने गए युवक को चोर समझ लोगों ने बिजली के खंभे से बांधकर की पिटाई
वीडियो वायरल, युवक लोगो से रहम की मांगता रहा भीख
शहड़ोल/सोनू खान। जिले में एक युवक को खंभे से बांधकर बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो सामने आया है। युवक को चोर होने का इल्जाम लगाते हुए लोगो ने बेल्ट से बांधकर बेरहमी से पीट दिया। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया युवक शहड़ोल का रहने वाला है अपने 3 अन्य साथियों के साथ गणेश जी का चंदा मांगने के बहाने लोगो के घरो में रैकी कर रहा था , लोगो को संदेह होने पर पकड़ कर ,ख़म्बे से बांधकर बेरहमी से पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो अब सोसल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। मिली जानकारी अनुसार जिला मुख्यालय के पांडवनगर में शहड़ोल के ही रहने वाले 4 युवक गणेश जी का चंदा मांगने के बहाने लोगो के घरो में रैकी कर रहे थे ,लोगो को संदेह होने पर जब इनको रोका तो 3 युवक भाग निकले , जिससे लोगो का संदेह होने पर एक संदेही चोर को पकड़ कर एक खंभे में बांधकर लोगो ने जमकर पिटाई की इस दौरान युवक लोगो से रहम की भीख मांगता रहा खंभे में बांधकर बेरहमी से पिटाई का ये वीडियो अब सोसल मिडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वही इस मामले में कोतवाली प्रभारी संजय जैसवाल का कहना है मारपीट के मामले का एक वीडयो वायरल होने का मामला संज्ञान में आया है। मामले की पड़ताल के बाद ही कुछ कह पाऊंगा ।
Advertisements
Advertisements