अमलाई पुलिस ने डीजल चोरी के आरोपियों को किया गिरफ्तार

शहडोल। जिले की अमलाई पुलिस ने डीजल चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जानकारी के अनुसार 25 को फरियादी समीम अंसारी पिता मो. तेजू अंसारी नि.गढवा झारखंड के व्दारा थाना उपस्थित आकर जवानी रिपोर्ट दर्ज कराया था कि  24 तारीख को रात करीब 11-12 बजे अपना ट्रक टेलर वाहन क्र. सीजी 12 बीए 8105 एवं अपने साथी विनोद राम का ट्रेलर वाहन क्र. सीजी 15 एसी 4552 को नेशनलहाईवे हैदराबादी ढाबा के पास खाना खाकर खडी खड़ा करके सो गये थे की सुबह करीब 05.00 बजे सफेद रंग की बुलेरो वाहन क्र.एमपी 65 टी 1129 से तीन व्यक्ति आये और दोनो ट्रको का डीजल टैंक खोल कर प्लास्टिक की जरीकेन में करीब 300 लीटर डीजल चोरी कर ले गये है की रिपोर्ट पर बुलेरो वाहन क्र. एमपी 65टी 1129 के चालक के विरुद्ध एवं अन्य दो के विरुद्ध चोरी का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया दौरान विवेचना के पुलिस अधीक्षक शहडोल एवं अति. पुलिस अधीक्षक शहडोल से दिशा निर्देश प्राप्त कर व एसडीओपी धनपुरी के निर्देशन में थाना अमलाई से टीम गठित की गयी और घटना के 12 घंटे मे ही बुलेरो वाहन क्र एमपी 65टी 1129 को पकडा गया जिसको आरोपी सूरज सिह राठौर पिता सत्यनारायम राठौर उम्र 25 वर्ष नि.चचाई रोड अनूपुपुर का चला रहा था जिसे अभिरक्षा मे लेकर घटना के संबंध
में पूछताछ की गयी जो जुर्म करना स्वीकार किया अपने अन्य साथी लालाप्रसाद साहू पिता धनीराम साहू उम्र 35 वर्ष नि. ग्राम सेमरा एवं दीपनारायण राव पिता राजेन्द्र प्रसाद राव उम्र 26 वर्ष नि, ग्राम विरुहुली थाना बुढार के साथ मिलकर डीजल चोरी करना बताया जो आरोपी सूरज सिह राठौर के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अदत बुलेरो वाहन क्र. एमपी
65 टी 1129 व दो प्लास्टिक के जरीकेन में भरा हुआ करीब 110 लीटर डीजल एवं आरोपी लाला प्रसाद साहू के कब्जे से दो जरीकेन मे भरा हुआ 90 लीटर एवं आरोपी दीपनारायण राव के कब्जे से दो जरीकेन मे भरा हुआ 80 लीटर डीजल कुल 6 जरीकेन मे भरा हुआ करीबन 280 लीटर डीजल जिसकी कीमती 26040 रु. व बुलेरो एवं डीजल की कुल मसरुका 526000 रु. जप्त किया गया है। तीनो आरोपीगणो को गिरप्तार कर न्यायालय पेश किया गया सम्पूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी निरी. मो. समीर के मार्ग निर्देशन में उपनिरी.उपेन्द्र त्रिपाठी सउनिरी. भूपेन्द्र सिह नवीन सिह जगभान सिह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *