शहडोल । जिले की अमलाई पुलिस द्वारा जुआरियों की लगातार धरपकड़ की जा रही है।मुखबिर सूचना पर अमलाई पुलिस ने विभिन्न स्थानों में दबिश देकर जुआ खेलने पर उसलापुर से जुआड़ियान राजेन्द्र कुमार द्विवेदी, संजय कुमार त्रिपाठी, विजय वमार्, अनुराग मिश्रा, सूरज माझी एवं अजय कुमार चौहान के संयुक्त कब्जे से रकम 2060 रूपये तथा तास के पत्ते बरामद किए हैं।
इसी तरह एक अन्य एवं फड़ में उसलापुर से जुआड़ियान लालजी पटेल, रोशनलाल दुबे,. राजू सोंधिया, गौरव सोंधिया एवं महेन्द्र माझी के संयुक्त कब्जे से रकम 2060 रूपये तथा तास के पत्ते विधिवत जप्त किये गये।
सभी आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त कायर्वाही थाना प्रभारी अमलाई मोहम्मद समीर के नेतृत्व में सउनि0 महेन्द्र सिंह एवं प्रआर0 रामप्रसाद की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Advertisements
Advertisements