अमरनाथ मे बादल फटा, 3 महिलाओं समेत 15 की मौत

25 टेंट बहे, 35 से 40 श्रद्धालुओं के अभी भी फंसे होने की खबर
जम्मू-कश्मीर। अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की खबर है। घटना शुक्रवार शाम 5 बजकर 30 मिनट पर हुई। जिस समय बादल फटा, उस समय गुफा के पास 10 से 15 हजार श्रद्दालु मौजूद थे। इस घटना में 3 महिलाओं समेत 15 लोगों की मौत हो गई है। 35 से 40 श्रद्धालुओं के अब भी फंसे होने की खबर है। गुफा के पास फंसे यात्रियों को पंचतरणी ले जाया गया है। बादल फटने की घटना पवित्र गुफा के एक से दो किलोमीटर के दायरे में हुई। पहाड़ों से तेज बहाव के साथ आए पानी से श्रद्धालुओं के लिए लगाए गए करीब 25 टेंट और दो से तीन लंगर बह गए। बारिश से पूरे इलाके में तेजी से पानी भर गया और कई लोग इसकी चपेट में आ गए। कई श्रद्धालु लापता हैं और उनके तेज बहाव में बहने की आशंका है।
घायलों को उपचार के लिए ले जाते जम्मू कश्मीर पुलिस, NDRF और सेना के जवान।
सेना समेत कई एजेंसियां रेस्क्यू में जुटीं
घटना के तुरंत बाद सेना, ITBP, CRPF, BSF, NDRF और SDRF के साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम ने रेस्क्यू शुरू कर दिया। NDRF के DG अतुल करवाल ने बताया कि लोगों को सुरक्षित निकालकर कैंपों तक पहुंचाया जा रहा है। घायलों को एयरलिफ्ट करके अस्पताल ले जाया गया है।
प्रधानमंत्री ने रेस्क्यू मिशन की जानकारी ली
हादसे के बाद PM नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात की। उन्होंने हादसे पर दुख जताया और पीड़ित लोगों तक हर मुमकिन मदद पहुंचाने की बात कही। वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘बाबा अमरनाथ जी की गुफा के पास बादल फटने से आई बाढ़ के संबंध में मैंने LG मनोज सिन्हा जी से बात कर स्थिति की जानकारी ली है। लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है। सभी श्रद्धालुओं की कुशलता की कामना करता हूं।’
MP, महाराष्ट्र में बारिश का हाई अलर्ट

देश के कई राज्यों में भारी बारिश के हालात बने हुए हैं, तो कहीं अभी भी उमस भरी गर्मी पड़ रही है। मध्यप्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं दिल्ली, पंजाब और बिहार में बारिश की रफ्तार धीमी पड़ गई है। कई राज्यों में नदियां उफान पर हैं, जिससे कई हादसे हो रहे हैं। वहीं असम में बाढ़ से हालात में सुधार है।

राजस्थान में 2-3 दिन तेज बारिश होने का अनुमान
राजस्थान के दक्षिणी हिस्से में गुरुवार रात तेज बारिश हुई। झालावाड़, जालोर के कई हिस्सों में 4 इंच तक पानी गिरा है। इसके अलावा अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, जोधपुर जिलों में भी कई जगह अच्छी बारिश हुई, लेकिन राजधानी जयपुर अभी भी उमस और गर्मी से परेशान है।मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के हिस्सों में अगले 2-3 दिन तेज बारिश होने का अनुमान जताया है। साथ ही बारां, झालावाड़, कोटा, चूरू और हनुमानगढ़ में अगले 24 से 48 घंटे के बीच भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की है। वहीं, गर्मी झेल रहे जयपुर में तीन दिन बाद बारिश होने की उम्मीद है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *