अमर शहीदों का ऋणी रहेगा देश

अमर शहीदों का ऋणी रहेगा देश

पूर्व सांसद एवं कलेक्टर ने देवरा-बरहटा मे दी महान सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि

बांधवभूमि, झल्लू तिवारी, चंदिया
स्वतंत्रता दिलाने मे देश के उन हजारों सपूतों का योगदान है, जिन्होने हंसते-हंसते अपने प्राण न्यौछावर कर दिये। उन्हीं के त्याग की वजह से आज हम खुली हवा मे सांस ले पा रहे हैं। समूचा राष्ट्र ऐसे महापुरूषों का कृतज्ञ है। इन अमर शहीदों को याद करना और उनके बताये हुए रास्ते पर चलना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। उक्त आशय के उद्गार शहडोल संसदीय क्षेत्र के सांसद रहे तथा पूर्व मंत्री ज्ञान सिंह ने शनिवार को चंदिया तहसील क्षेत्र के ग्राम बरहटा मे आयोजित कार्यक्रम मे व्यक्त किये।

सार

शहडोल संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद, शासन के पूर्व मंत्री ज्ञान सिंह एवं कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने गत दिवस जिले की चंदिया तहसील अंतर्गत ग्राम देवरा और बरहटा पहुंच कर देश के लिये अपनी जान लुटाने वाले शहीदों को नमन किया। मेरी माटी-मेरा देश तथा अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य मे आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि इस आयोजन का मकसद भारत की आजादी व उसकी रक्षा के लिये बलिदान देने वाले अमर सेनानियों को याद करना है। इन बलिदानियों के त्याग और तपस्या से ही हमारी मातृभूमि को स्वतंत्रता मिली है। देश का गौरव बढ़ाने तथा इसकी अखण्डता को अक्षुण्य रखने मे उनका अहम योगदान है। इस अवसर पर उन्होने बरहटा मे शहीद सीताराम रघुवंशी एवं ग्राम देवरा मे शहीद भूप सिंह के परिवार जनों से मिलकर दोनो सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सांथ ही अमर शहीदों के नाम के शिलालेख का अनावरण भी किया।

मातृभूमि भूमि के लिये जीना ही सच्ची श्रद्धांजली

इस दौरान कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बलिदानियो के नाम संदेश का वाचन करते हुए कहा कि एक-एक दिन, समय का प्रत्येक क्षण और जीवन का प्रत्येक कण मातृभूमि के लिए जीना सभी आजादी के दीवानों को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर तिरंगा यात्रा निकाल कर उसके आन बान और शान के रक्षा की शपथ ली गई। कार्यक्रम मे चंद्रप्रकाश द्विवेदी, शहीदो के परिवार जन, पंकज तिवारी, आजीविका परियोजना के जिला समन्वयक प्रमोद कुमार शुक्ला, नगर निरीक्षक चंदिया श्रीमती अरूणा द्विवेदी सहित बड़ी संख्या मे गणमान्य नागरिक तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।

तखतपुर नल-जल योजना का लोकार्पण

बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह ने विकास पर्व के अवसर पर गत दिवस जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम तखतपुर मे लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग द्वारा 34.21 लाख मे निर्मित नल जल योजना का लोकार्पण कर ग्रामवासियों को नई सौगात उपलब्ध कराई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री सिंह बताया कि इस नल जल योजना मे पानी की टंकी का निर्माण तथा गांव मे पाईप लाईन बिछाने का कार्य किया गया है। इससे 270 परिवारों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। विधायक बांधवगढ़ ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लिया गया हर घर को नल से जल उपलब्ध कराने का संकल्प धीरे-धीरे पूरा हो रहा है। अब ग्रामीण क्षेत्र की आबादी भी शहरो जैसी सुविधाएं प्राप्त कर सकेगी। कार्यक्रम मे धनुषधारी सिंह, मून सिंह सहित भारी तादाद मे जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

विधायक आज करेंगे सीएमसीएलडीपी कक्षाओं का शुभारंभ मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम सीएमसीएलडीपी कक्षाओं का शुभारंभ आज 13 अगस्त को प्रात: 10.30 बजे स्थानीय रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय मे विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह द्वारा किया जायेगा। बताया गया है कि बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्ल्यू कोर्स पूर्णत: समाज कार्य पर आधारित है, जिसका प्रमुख लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में पौध संरक्षण, जल संरक्षण, अक्षय ऊर्जा, नशामुक्ति अभियान एवं मध्यप्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं, आयोजनों मे सहयोगी के रूप मे योगदान प्रदान करना है। मप्र जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक रवींद्र शुक्ला ने बताया कि प्रदेश के सभी 313 विकासखंडों मे एक साथ इस पाठ्यक्रम का संचालन प्रारंभ होगा।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *