अमीमा रहीं अव्वल, हरिओम और अदिति का उल्लेखनीय प्रदर्शन
सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षाओं मे केन्द्रीय विद्यालय के 37 मे 36 बच्चे हुए उत्तीर्ण
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिला मुख्यालय स्थित केन्द्रीय विद्यालय के छात्रों ने सीबीएसई परीक्षाओं मे शानदार प्रदर्शन कर अपने स्कूल, शहर और माता-पिता का नाम रौशन किया है। विगत दिनो संस्था द्वारा घोषित परिणामो मे 10वीं कक्षा की छात्रा अमीमा पिता फिरोजुल हक 96.67 प्रतिशत अंको के साथ प्रथम स्थान पर रहीं। अमीमा के पिता एसईसीएल जोहिला एरिया की पिपरिया कोयला खदान मे मैेकेनिकल फिटर के रूप मे कार्यरत हैं। इसी तरह हरिओम पाण्डेय 89.83 प्रतिशत द्वितीय तथा छात्रा अदिति सिंह 88.83 प्रतिशत ने विद्यालय की टॉप लिस्ट मे अपना स्थान बनाया है। केन्द्रीय विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती बिबियाना एक्का ने समस्त उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की है कि विद्यालय के छात्र आगे भी इसी तरह सफलता के कीर्तिमान स्थापित करेंगे। उन्होने बताया कि इस बार केन्द्रीय विद्यालय उमरिया मे अध्ययनरत 37 मे 36 छात्र-छात्रायें परीक्षा मे सफल रहे हैं।