अमपुर पुलिस ने पकड़ा गांजे का जखीरा

अमपुर पुलिस ने पकड़ा गांजे का जखीरा
पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन मे मिली सफलता
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। जनपद क्षेत्र अंतर्गत इंदवार पुलिस ने गांजे की तस्करी के दो मामलों मे भारी मात्रा मे नशीला पदार्थ तथा अन्य सामग्री बरामद की है। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक अमरपुर चौकी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर बिना नंबर की प्लेटिना बाईक पर असोढ़ जा रहे राकेश शुक्ला एवं लक्ष्मीकांत पयासी निवासी ग्राम टिकुरी को रेल्वे अंडरब्रिज के पास धर दबोचा। इस दौरान आरोपियों ने भागने की कोशिश की, परंतु वे इसमे सफल नहीं हुए। पुलिस ने उनके कब्जे से एक स्कूली एवं प्लास्टिक के बैग मे रखा 3 किलो 950 ग्राम गांजा, बाजारू मूल्य 39 हजार 500 रूपये तथा घटना मे प्रायुक्त मोटर सायकिल कीमती 50 हजार सहित कुल 89 हजार 500 रूपये का मशरूका जप्त कर आरोपियो के विरूद्ध धारा 8/20बी, एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया है। दूसरे मामले मे ग्राम बचहा के सुनील मिश्रा के घर पर छापामारी कर 1 किलो 350 ग्राम गांजा कीमती 13 हजार 500 रूपये जप्त किया गया। इस प्रकरण मे आरोपियो के विरूद्ध 8/20बी, एनडीपीएस एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया है कि दोनो प्रकरणो की विवेचना जारी है, मामले मे अन्य किसी की संलिप्तता पाये जाने पर उसके विरूद्ध भी विधिसंगत कार्यवाही की जावेगी। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन की गई इस कार्यवाही मे चौकी प्रभारी अमरपुर शिवनंदन सिंह, सउनि कोमल दीवान, सोहन सिंह, आरक्षक अभय काछी, विश्वनाथ सिंह, देवदत्त वर्मा, महिला आरक्षक जीवनी सिंह, सउनि चालक शहजाद सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका थी।

आग से जली गेहूं की खड़ी फसल
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। जनपद क्षेत्र के ग्राम टिकुरी मे रविवार की दोपहर खेत मे लगी भीषण आग से कई एकड़ मे खड़ी गेहूं की फसल जल कर राख हो गई। हादसे का शिकार किसान विश्वनाथ कोरी, मुन्ना कोल, हेतराम कोल तथा सेखन लोनी ने बताया कि बीते दिन अज्ञात कारणो से उनकी खेत मे आग लग गई। जिसके बाद उन्होने एवं स्थानीय ग्रामीणो ने इसे बुझाने की भरसक कोशिश की परंतु इसमे सफलता नहीं मिली और देखते ही देखते पूरी फसल तबाह हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही अमरपुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और हालात का जायजा लिया। लोगों का अनुमान है कि महुआ बीनने के लिये लगाई गई आग के कारण यह घटना हुई है। बहरहाल इस हादसे से प्रभावित किसान पूरी तरह बर्बाद हो गये हैं और उन्होने शासन और प्रशासन से मदद की गोहार लगाई है।

राम राज्याभिषेक के सांथ संपन्न हुई लीला
बांधवभूमि, मानपुर। नगर के मढिय़ा धाम मे विगत 15 दिनों से चल रही भव्य रामलीला भगवान श्रीराम के राज्याभिषेक के सांथ संपन्न हो गई। मढिय़ा धाम मे आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान विंध्याचल समिति के कलाकारों द्वारा किये गये भगवान श्री राम की लीलाओं के जीवंत मंचन ने श्रद्धालुओं को अत्यंत प्रभावित किया। श्रीराम लीला मे मर्यादा पुरुषोत्तम के जन्म, उनके जीवन, आदर्श, शबरी के जूठे बेर खाने से लेकर, रावण द्वारा माता सीता का करण और बंदर-भालुओं जैसी छोटी-छोटी शक्तियों की एक जुट कर लंका के महाप्रतापी राजा रावण का वध करने जैसे कई प्रसंगों की बेहद संजीदगी से प्रस्तुत किया गया। जैसे-जैसे कार्यक्रम आगे बढ़ता गया, इसकी ख्याति भी फैलती चली गई। लगभग दो सप्ताह तक मानपुर सहित क्षेत्र के हजारों लोगों ने श्रीराम लीला के मंचन का आनंद प्राप्त किया।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *