बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजौरी तिराहा निवासी दो युवकों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। इस घटना से पूरे शहर मे खलबली मच गई है। बताया गया है कि प्रियांशु पिता राजेश गुप्ता 14 तथा रेहान पिता इबरार खान 16 नव ज्योति विद्यालय मे अध्ययनरत हैं। रविवार को वे दोनों पढ़ाई के नाम पर घर से निकले थे, पर वापस नहीं लौटे। परिजनो द्वारा खोजबीन करने के बाद भी जब कहीं उनका कहीं पता नहीं चला तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई है। थाना प्रभारी सुंदरेश मरावी ने बताया कि दोनो बच्चे अपने बस्तों मे कपड़े आदि डाल कर घर से निकले हैं। उन्होने अपने सहपाठियों से नागपुर जाने की बात भी कही थी, हो सकता है कि वे कहीं निकल गये हों। प्रियांशु और रेहान की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
अभी तक नहीं मिला प्रियांशु और रेहान का सुराग
Advertisements
Advertisements