अभिषेक पाण्डेय ने 95 एवं प्राची अग्रवाल ने अर्जित किए 92 फीसदी अंक
सीबीएसई के परिणामो मे सेंट्रल एकेडमी स्कूल के छात्रों ने लहराया परचम
दैनिक बांधवभूमि
मध्यप्रदेश
उमरिया
सीबीएसई द्वारा घोषित बोर्ड परीक्षा परिणामो मे सेंट्रल एकेडमी इंग्लिश मीडियम स्कूल के 10वीं तथा 12वीं कक्षा के बच्चों ने इस बार भी परचम लहराया है। इस दौरान 12वीं के वाणिज्य संकाय की छात्रा प्राची अग्रवाल 92 प्रतिशत अंको के साथ प्रथम स्थान पर रहीं। विज्ञान संकाय के शिखर चतुर्वेदी एवं वाणिज्य संकाय की वैष्णवी खण्डेलवाल 90 प्रतिशत अंको के सांथ द्वितीय स्थान पर रहे। कक्षा 10वीं मे अभिषेक पाण्डेय ने 95 प्रतिशत अंको के साथ विद्यालय की प्रवीण्य सूची मे प्रथम स्थान अर्जित किया। जबकि द्वितीय स्थान पर 92.4 प्रतिशत अंको के साथ अनुज सोनी रहे। 92.2 प्रतिशत अंक पाने वाले प्रखर शर्मा ने विद्यालय की प्रवीण्य सूची मे तृतीय स्थान हासिल किया। विद्यालय प्रबंधन ने सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए इस उल्लेखनीय सफलता का श्रेय विद्यालय के संस्थापक स्वामी श्री गरुड़ महाराज जी को दिया। जिन्होंने नकेवल शहर को एक उत्कृष्ट शैक्षणिक संस्थान की सौगात दी बल्कि संस्था को सतत मार्गदर्शन व आर्शीवाद भी देते रहे हैं। इसी वजह से यह विद्यालय जिले के सांथ ही प्रदेश स्तर पर भी अपनी विशिष्ट पहचान बना रहा है। प्रबंधन ने आशा व्यक्त की कि स्कूल के छात्र आगे भी सफलता के कीर्तिमान स्थापित कर अपने माता-पिता, संस्था एवं शहर का नाम रोशन करेंगे।