अब्बू सिंह बने युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष

अब्बू सिंह बने युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष
उमरिया। जिले के कर्मठ एवं युवा नेता विजेन्द्र सिंह गहरवार (अब्बू)जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष निर्वाचित किये गये हैं। कल पार्टी द्वारा जारी परिणामो मे विजेन्द्र सिंह को सर्वाधिक 571 मत हांसिल हुए हैं। मप्र काग्रेस कमेटी के महासचिव, पूर्व विधायक अजय सिंह, नरेन्द्र प्रताप सिंह सहित जिला, ब्लाक कांग्रेस कमेटी तथा पार्टी के सभी मोर्चा-प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों ने युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष श्री सिंह तथा समस्त नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

राहुल को मानपुर विधानसभा की कमान
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। हाल ही संपन्न हुए मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस संगठनात्मक चुनाव मे मानपुर विधानसभा की कमान नगर के जुझारू और युवा समाजसेवी राहुल द्विवेदी को मिली है। चुनावों मे श्री द्विवेदी भारी मतों से विजयी घोषित किये गये। अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होते ही राहुल ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। प्रदेश कांग्रेस के सदस्य ओपी द्विवेदी, जनपद अध्यक्ष रामकिशोर चतुर्वेदी, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज सिंह, अनिल त्रिपाठी, श्रीमती अनीता सिंह, डॉ. अशोक द्विवेदी, आशुतोष त्रिपाठी, तिलक राज सिंह, त्रिवेणी शरण द्विवेदी, नीलेश रत्न गौतम, भोला पटेल, दानी चौधरी, खालिक अंसारी, मो. जाकिर, रमेश टेलर, वीडी प्रभाकर, विनय चतुर्वेदी, अवधेश सोनी, सलीम, अमजद खान, मोबीन, मुकेश केवट, संजय द्विवेदी, अजय द्विवेदी, सुरेंद्र भट्ट, विनीत भट्ट, कल्लू परौहा, विकास गुप्ता, कौशलेंद्र तिवारी, सुंदर केवट, जेपी वर्मा, कल्याण यादव, नरेंद्र मिश्रा, नीतराज सिंह, मुकेश मिश्रा, गौरी मिश्रा, अंकित सोनी, पवन सोनी, राकेश गुप्ता, गोरे चौधरी, बिट्टू बैगा, रामप्रकाश पटेल, पंकज चतुर्वेदी शहादत आदि लोगों ने युवा कांग्रेस के निर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष को बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *