अब मझौली मे ”लाडली” की मौत

अब मझौली मे ”लाडली” की मौत
माध्यमिक शाला मे पढऩे आई थी बच्ची, घर जाते समय हुआ हादसा
उमरिया। जिले के चंदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कौडिय़ा मे दुर्घटना का शिकार हो कर छात्रा के मौत की घटना के दूसरे ही दिन मानपुर जनपद के ग्राम मझौली मे एक और लाडली की संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत हो गई। मृतक बच्ची का नाम अंजली सिंह पिता गणेश सिंह 12 बताया जाता है। जो ग्राम मझौली मे अपनी मौसी के यहां रह कर कक्षा 6वीं की पढ़ाई कर रही थी। पुलिस के मुताबिक बुधवार को अंजली स्कूल आई तो उसे बताया गया कि आज अभिभावकों की अनिवार्य मीटिंग है। हाफ टाईम मे वह अपनी सहेली के सांथ मीटिंग की सूचना देने घर जा रही थी। रास्ते मे सहेली उसे चौराहे पर खड़ा कर अपने घर गई। जब वह लौट कर आई तो देखा कि अंजली बेहोंशी की हालत मे गिरी पड़ी है। सहेली के शोर मचाने पर कुछ लोग वहां पहुंच गये, तब तक छात्रा की सांसें चल रही थी परंतु थोड़ी ही देर मे उसने दम तोड़ दिया।
नहीं हो सका पोस्टमार्टम
शाम हो जाने की वजह से स्कूली छात्रा के शव का पीएम नहीं हो सका है। मृतका के परिजनो ने बताया कि घटना के काफी बाद शाम करीब 5 बजे पुलिस मौके पहुंची। जिसके बाद शव पीएम हेतु मानपुर ले जाने की तैयारी शुरू हुई। शाम 6 के बाद पीएम न होने की आशंका के कारण शव नहीं ले जाया गया, उक्त कार्यवाही आज होगी। एक स्वस्थ्य छात्रा की मौत किन परिस्थितियों मे हुई, इसका खुलासा पुलिस जांच और पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।
प्रिंसिपल ने की छात्रा से छेडख़ानी
इधर इंदवार थाना क्षेत्र मे ही एक प्रिंसिपल पर छात्रा के सांथ छेडख़ानी का आरोप लगा है। आरोपी प्रिंसिपल का नाम कृष्ण कुमार चतुर्वेदी बताया गया है, जो शासकीय हाईस्कूल धनवाही मे पदस्थ हैं। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी मे कहा गया है कि स्कूल मे शिक्षारत 9वीं कक्षा की छात्रा ने प्रिंसिपल पर अश्लील तरीके से छूने की शिकायत की थी। जिस पर आरोपी के विरुद्ध धारा 354 (क), (1), (आई), 354 (घ) एवं 7/8 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *