अब फ्रण्ट लाईन वर्करों का टीकाकरण

जिले के स्वास्थ्य व आगनबाड़ी कर्मियों का कोरोना वैक्सीनेशन पूर्ण
उमरिया। कोरोना महामारी से लोगों को निजात दिलाने के लिये जारी वैक्सीनेशन का दूसरा चरण कल से जिले मे प्रारंभ हुआ। इस चरण मे राजस्व, पंचायत, नंगर पालिका एवं पुलिस विभाग के फ्रण्ट लाईन कर्मचारियों का टीकाकरण किया जाना है। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. सीपी शाक्य ने बताया कि दूसरे चरण के पहले दिन कुल 824 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य था, जिसके विरूद्ध 301 टीके ही लगाये जा सके हैं। इसका कारण संबंधित कर्मियों का केन्द्रों पर नहीं पहुंचना बताया गया है। उल्लेखनीय है कि वैक्सीनेशन के पहले चरण मे स्वास्थ्य विभाग एवं आगनबाड़ी केन्द्रों के कुल 2710 कर्मचारियों का टीकाकरण किया जाना था, जिनमे से 2170 कर्मियों को टीके लगाये गये हैं।
बनाये गये 6 केन्द्र
बताया गया है कि टीकाकरण हेतु जिले मे कुल 6 केन्द्र बनाये गये हैं। इनमे जिला चिकित्सालय, मानपुर, चंदिया, करकेली, नौरोजाबाद तथा पाली शामिल हैं। टीकाकरण का दूसरा चरण चार सत्र का होगा। यदि इस दौरान सभी फ्रण्ट लाईन कर्मचारियों का टीकाकरण नहीं हो सका तो सत्र को बढ़ाये जाने पर विचार हो सकता है। हलांकि इस पर निर्णय मिशन डाईरेक्टर एनएचएम लेंगे।
अगले चरण का खुलासा अभी नहीं
सूत्रों के मुताबिक अगले चरण के टीकाकरण की रूपरेखा का फिलहाल कोई खुलासा नहीं हुआ है। इस संबंध मे मिशन डाईरेक्टर एनएचएम नई गाईड लाईन देंगे, जिसके अनुसार कार्यवाही की जायेगी। बताया गया है कि एनएचएम एवं जिले के स्वास्थ्य अमले के बीच वीडियो कांफ्रेन्सिंग के जरिये रोजाना चर्चा होती है। इस दौरान वैक्सीनेशन की प्रगति और स्थिति पर विचार के बाद आगामी रणनीति तैयार की जाती है।
कोरोना मामलों मे आई कमी
इस बीच कोरोना संक्रमण मे काफी कमी आई है। कल जिले मे कोई नया केस सामने नहीं आया। जबकि एक्टिव मामलों की संख्या अब मात्र 10 रह गई है। जिले मे अब तक कुल संक्रमितों की तादात 1315 है, जिनमे से 1287 मरीज स्वस्थ हो कर घरों को लौट चुके हैं। वहीं महामारी से 18 की जान जा चुकी है।
पाली मे दी गई कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक
बिरसिंहपुर पाली/तपस गुप्ता। कोरोना महामारी से बचाव के लिए शासन के निर्देशानुसार पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे राजस्व पुलिस व नगर पालिका विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को कोरोना का टीका लगाया गया। अभियान की शुरूआत एसडीओपी डॉ. जितेंद्र सिंह जाट एवं नायब तहसीलदार राजेश पारस को वैक्सीन लगा कर की गई। स्वास्थ्य विभाग के बीपीएम जियाउद्दीन खान ने बताया कि पहले चरण मे नामांकन कराने वाले 160 लोगों को टीका लगाया जायेगा। टीके की दूसरी खुराक 28 दिन के बाद दी जायेगी।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *