शहडोल । मंगलवार को अभी तक पुलिस के जिला कार्यालयों में ही जनसुनवाई में लोग पहुंचते थे। लेकिन अब पीड़ितों के लिए एक अच्छी खबर यह है कि जिले के सभी थानों में अब जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया जाने लगा है। मंगलवार को जिले के सभी थानों में थाना प्रभारियों द्वारा जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सी0एम0 हेल्पलाईन एवं अन्य शिकायतों का तत्काल निराकरण किया गया। थानों में जनसुनवाई शिविर का यह कार्यक्रम लगातार आयोजित किये जायगें जिसमें आम लोगों की समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जायेगा।
किराना दुकान से बरामद किया गांजा
शहडोल । पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा नशे के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सिहंपुर क्षेत्रांतर्गत पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि सिंहपुर का रहने वाला राजेश गुप्ता अपने घर किराने की दुकान में मादक पदार्थ गांजा छिपा कर रखा है। सूचना पर सिंहपुर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर दविस दी गई तो राजेश गुप्ता के घर दुकान में मादक पदार्थ गांजा 01 किलो 200 ग्राम कीमती करीब 6500 रूपये मिला। जिसे जप्त कर पुलिस द्वारा आरोपी राजेश गुप्ता के विरूद्ध एनडीपीएस का अपराध पंजीबद्व किया गया।उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी सिंहपुर उप निरीक्षक सुभाष दुबे के नेतृत्व में स0उ0नि0 अरबिन्द दुवे, प्र0आर0 मनोज शुक्ला, संतोष सिहं, शेषमणि मार्को, आर0 विश्वनाथ सिंह एवं मनोज शुक्ला की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Advertisements
Advertisements