अब एक जुलाई को शहडोल आयेंगे प्रधानमंत्री
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर दी जानकारी
बांधवभूमि, उमरिया
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब एक जुलाई को शहडोल आयेंगे। उक्त जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ट्विटर पर दी गई है। उन्होने बताया कि पीएम एक जुलाई को अपरान्ह 3 बजे विभिन्न कार्यक्रमो मे हिस्सा लेंगे। दरअसल संभाग मे हुई भारी बारिश तथा इसके आगे भी जारी रहने के अनुमान की वजह से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शहडोल दौरा स्थगित हो गया है। जानकारी के मुताबिक फिलहाल वे केवल राजधानी भोपाल आयेंगे। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आज 27 जून को शहडोल जिले के बुढार स्थित लालपुर तथा पकरिया आने वाले थे। इस मौके पर उनका लालपुर मे विशाल जनजातीय सम्मेलन, वीरांगना रानी दुर्गावती गौरव यात्रा के समापन तथा राष्ट्रीय सिकलसेल एनीमिया उन्मूलन अभियान का शुभारंभ करने का प्रोग्राम था। इसके अलावा वे ग्राम पकरिया मे फु टबाल के खिलाडिय़ों, पेसा एक्ट के लाभान्वितों, स्व सहायता समूह की लखपति दीदीयों तथा जनजाति समुदाय के प्रमुखों से भी संवाद करने वाले थे। उक्त कार्यक्रमो की तैयारियां जोरों पर थीं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को स्वयं कार्यक्रम स्थल का दौरा कर अघिकारियों को विशेष तौर पर निर्देशित किया था। अब इन कार्यक्रम के लिये एक जुलाई का दिन मुकर्रर हो गया है।
अब एक जुलाई को शहडोल आयेंगे प्रधानमंत्री
Advertisements
Advertisements