अपात्रों से पीएम सम्मान निधि वापस लेने की कवायद

अपात्रों से पीएम सम्मान निधि वापस लेने की कवायद
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। तहसील क्षेत्र के राजस्व अधिकारी अपात्र हितग्राहियों से पीएम सम्मान निधि वापस लेने की कवायद मे जुट गये हैं। उक्त जानकारी देते हुए तहसीलदार रमेश परमार ने बताया कि पीएम सम्मान निधि का लाभ टेक्स जमा करने, शासकीय सेवा या रिटायर होने तथा 10 हजार पेंशन पाने वाले आदि किसानो को नहीं मिल सकता, परंतु किन्ही कारणवश अपात्र लोगों के खातों मे योजना की राशि का भुगतान हो गया है। जिसे वापस लेने के लिये मुहिम चलाई जायेगी। राजस्व अमला ऐसे लोगों के घर-घर जाकर उन्हे राशि वापस करने की समझाईश देगा। इसी के तहत आरआई बल्होड़ राजेश सिंह एवं पटवारी सुरेश तिवारी द्वारा छपड़ौर, देवरी, बल्हौड, नौगमां मे जा कर लोगों से रिकवरी जमा करने का आग्रह किया गया। जबकि तहसीलदार रमेश परमार ने भी कई लोगों से चर्चा की है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *