अपात्रो को हो गया एक करोड़ का भुगतान
पीएम सम्मान निधि मे सामने आई गड़बड़ी, किसानो से वसूल की जा रही राशि
बांधवभूमि, उमरिया
जिले मे पीएम सम्मान निधि का लाभ लेने वाले अपात्र किसानो से अब तक प्राप्त की गई राशि वसूली की जायेगी। जिला प्रशासन ने नकेवल ऐसे किसानो की सूची तैयार कर ली है, बल्कि कई लोगों से पैसा भी जमा करवाया जा चुका है। बताया गया है कि पीएम किसान निधि के तहत करीब एक करोड़ रूपये से ज्यादा राशि ऐसे किसानो के खातों मे अंतरित कर दी गई है, जो इस योजना हेतु पात्र नहीं थे। यह जानकारी सामने आते ही वरिष्ठ अधिकारियों का माथा ठनका और इसकी जांच शुरू की गई। रिकार्ड खंगालने पर पता चला कि जिले मे ऐसे सैकड़ों किसानो को पीएम सम्मान निधि का भुगतान हो रहा है, जो इसके लिये पात्र नहीं थे। मामला संज्ञान मे आने पर तत्काल ऐसे किसानो के खातों मे हो रहे अंतरण पर होल्ड लगाने के सांथ अब तक हुए भुगतान की वसूली की कार्यवाही के निर्देश दिये गये।
नहीं पहुंची राज्य की निधि
जानकारों के मुताबिक पीएम किसान निधि के तहत केन्द्र सरकार द्वारा किसानो को 6 हजार रूपये प्रतिवर्ष दिये जाते हैं। यह राशि 2 हजार रूपये की किस्त द्वारा सीधे किसानो के खातों मे अंतरित की जा रही है। हाल ही मे इसी योजना के तहत प्रदेश सरकार ने भी 4 हजार रूपये देने की घोषणा की थी परंतु उक्त पैसा अभी तक कृषकों के खातों मे नहीं पहुंचा है।
ये माने गये अपात्र
ऐसे किसानो को नहीं है पात्रता
शुरूआत मे यह योजना 2 हेक्टेयर या उससे कम जमीन वाले किसानो के लिये थी, किन्तु बाद मे यह सीमा हटा दी गई। हलांकि इसके लिये किसानों के पास खुद की जमीन होना अनिवार्य है। ऐसे किसान जो कि भारत के संविधान के अधीन किसी सरकारी पोस्ट मे कार्यरत हैं, पूर्व या वर्तमान मंत्री, राज्य मंत्री, राज्य विधान मंडल, मेयर या इसी तरह की अन्य किसी ऊंची पोस्ट पर हैं। किसी सरकारी नौकरी मे कार्य कर रहे हैं या पहले किया है। जिनकी पेंशन 10 हजार रूपये से ज्यादा है या वे टैक्स भुगतान करने वाले व्यक्ति हैं। चिकित्सक, इंजीनियर, वकील या अकाउंटेंट है। ऐसे किसानो को पीएम सम्मान निधि की पात्रता नहीं है।
स्वयं आकर पैसा जमा करें किसान
अधिकारियों का कहना है कि शासन के निर्देशानुसार पीएम सम्मान निधि के तहत लाभान्वित होने वाले सभी अपात्र किसानो से राशि की वसूली की जानी है। उन्होने ऐसे किसानो से आग्रह किया है कि वे स्वयं आ कर अब तक प्राप्त राशि संबंधित विभाग मे जमा कर दें। अधिकारियों ने बताया कि हाल ही मे ग्राम पंचायत धवईझर मे आयोजित जन समस्या निवारण शिविर मे पीएम सम्मान निधि का लाभ लेने वाले किसानो से 26000 तथा ग्राम चौरी मे 16 हजार रूपये की वसूली की गई है।