अपशिष्ट से निर्मित कलाकृतियों का हुआ प्रदर्शन
नौरोजाबाद। आजादी के अमृत महोत्सव अभियान के अंतर्गत शुक्रवार 1 अक्टूबर 2021 को नगर परिषद नौरोजाबाद द्वारा स्थानीय सभागार मे अपशिष्ट से निर्मित कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमे श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर सुश्री जया पांडे वार्ड नंबर 8, सुश्री हेमलता सिंह वार्ड नंबर 8, कुमारी अंशु सकतेल एवं गोल्डी सकतेल वार्ड क्रमांक 2 को सम्मानित किया गया। मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुश्री रीना सिंह राठौर के मार्गदर्शन मे आयोजित कार्यक्रम मे स्वच्छता प्रभारी कालीचरण महोबिया, सफाई दरोगा प्रदीप सरवारी, रूपेश सकतेल, भंडार प्रभारी राजेश सोनी, कोविड प्रभारी संदीप शुक्ला, प्रदीप श्रीवास्तव, गयाप्रसाद बर्मन, सुरेश सोनकर अदि नागरिक नागरिक उपस्थित थे।