शहडोल एसपी से लगाई सुरक्षा की गुहार
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। जिले के एसपी कुमार प्रतीक से एक अपराधी के विरूद्ध धमकी दिए जाने की शिकायत की गई है। शिकायतकर्ता कमलेश अहिरवार पिता भोल्ला अहिरवार, निवासी ग्राम खांड, थाना गोहपारू ने अपने लिखित शिकायत पत्र में बताया है कि २ साल पहले २३ नवंबर २० को ८:०० बजे शाम को खनिहार के पास उस पर जानलेवा हमला किया गया था। जिसमें संतोष चौधरी सहित कई अन्य लोग आरोपी हैं। जिनके विरूद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला शहडोल न्यायालय में चल रहा है। संबंधित मामले में मुझे ६ फरवरी २०२३ को गवाही के लिए कोर्ट से नोटिस आया। आरोपी संतोष न्यायालय नहीं जाने की बात कहते हुए और जान से मारने की धमकी दे रहा है। जिसके चलते में ६ फरवरी को पेशी पर नहीं जा पाया। अब १७ फरवरी को फिर पेशी है, आरोपी साफ तौर पर कह रहा है कि, जेल जाऊंगा तो तुझे खत्म करके जाऊंगा और यदि जान से नहीं मार पाया, तो तुझे गांजे के केस में पुलिस से पकड़वा दूंगा। बताया कि इस केस में फैसला चल रहा है। मुझ पर रोज बहुत दबाव बनाया जा रहा है। जिसके चलते मैं घर से निकल नहीं पाता, वहीं बच्चे भी स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। आरोपी उन्हें स्कूल जाते समय रोककर डराता धमकाता है। कमलेश ने एसपी से जान माल की सुरक्षा किए जाने की गुहार लगाई है। साथ ही यह भी कहा है कि, जब तक इस केस में फैसला नहीं हो जाता है, तब तक उक्त अपराधी को अंदर किया जाए।
अपराधी दे रहा जान से मारने की धमकी
Advertisements
Advertisements