नगर मे फिर हुई चोरी, रिपोर्ट लिखने तक सीमित पुलिस की कार्यवाही
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। नगर मे चोरों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। जो आये दिन घरों, दुकानो और बाजारों से लोगों की गाढ़ी कमाई पर हांथ फेर कर रफूचक्कर हो जाते हैं। हालत यह है कि जरा सी असावधानी होते ही कीमती सामान इस तरह गायब हो जाता है, जैसे गधे के सिर से सींग। ऐसा ही एक और मामला नगर के पुराने बाजार इलाके मे सामने आया है जहां अज्ञात बदमाशों ने सूने घर मे घुस कर हजारों रूपये की सामग्री पार कर दी। बताया गया है कि रामनरेश पिता रामलाल पयासी 35 बीते रविवार को परिवार सहित अपने पैतृक गांव सिगुड़ी गये थे। तभी पीछे से चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर लाखों रूपये कीमती सोने की अंगूठी, कंगन, झुमका, गले की चैन, करधन सहित अन्य जेवरात चुरा कर ले गये। फ रियादी रामनरेश पयासी की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457, 380 का अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना शुरू की है। बदमाशों की धरपकड़ के लिये डॉग स्कॉड और फि ंगर प्रिंट एक्सपर्ट से मौके का मुआयना कराया गया है परंतु अभी तक कोई नतीजा सामने नहीं आया है।
गले मे अड़ा देते हैं कट्टा
बीते कुछ महीनो से पूरा मानपुर थाना क्षेत्र असमाजिक तत्वों की गतिविधियों का केन्द्र बन कर रह गया है। विशेषकर चोरी, मारपीट और आतंकित करने की घटनाओं मे तो शायद यह जिले का नंबर वन थाना बन चुका है, जहां महीने भर मे दर्जनो घटनायें कारित हो रही हैं। ताज्जुब की बात यह है कि इतनी घटनाओं मे से पुलिस अब तक एक भी मामले का खुलासा नहीं कर पाई है। इसी का नतीजा है कि बदमाश दिन दहाड़े वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। चोरी के अलावा अन्य अपराधों मे भी इजाफा हो रहा है। हाल ही मे बदमाशों द्वारा छोटे से विवाद मे शहर के बुजुर्ग कृष्णगोपाल गुप्ता पर कट्टा तान दिया था। इसी तरह रामकिंकर सोनी की गर्दन पर असमाजिक तत्वों ने कट्टा अड़ा दिया था। इन वारदातों के चलते पूरे इलाके मे दहशत और तनाव का वातावरण निर्मित हो है।
अपराध का गढ़ बनता मानपुर क्षेत्र
Advertisements
Advertisements