अपराधियों को तृणमूल का संरक्षण
संदेशखाली की घटना को लेकर भाजपा ने फूंका ममता सरकार का पुतला
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
पश्चिम बंगाल के संदेशखाली घटना को लेकर शुक्रवार को भाजपा द्वारा पाली मे ममता बैनर्जी का पुतला फूंका गया। इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने तृणमूल कांग्रेस और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर अपराधियों को संरक्षण, महिला अपराध और यौन उत्पीडऩ को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि ईडी और सीआईडी पर हमला करने वाले शेख शाहजहां पर सैकड़ो गंभीर अपराध पश्चिम बंगाल के विभिन्न थानों मे दर्ज हैं। ऐसे दुर्दान्त अपराधी पर कार्यवाही की बजाय मुख्यमंत्री उसे बचाने मे लगी हुई हैं। इस संबंध मे राज्य भाजपा ने कई बार अपना विरोध दर्ज कराया परंतु आरोपी के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। इस अवसर पर पाली नगर मंडल अध्यक्ष विमल अग्रवाल, माया उपाध्याय, अनीता सिंह, राजा दास, सोना सिंह, सविता सिंह, अंजू पटेल, प्रेम गुप्ता, कामता विश्वकर्मा, सुरेखा सिंह, भोला तिवारी, राधा तिवारी, संतोष सिंह, दादू पांडे, राजेश प्रजापति, राजकुमार खरे, तथा कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।