अपर कलेक्टर ने किया संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन का निरीक्षण

बांधवभूमि, उमरिया
अपर कलेक्टर मिशा सिंह ने संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन का औचक निरीक्षण करते हुए विभाग द्वारा संचालित विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी संबंधित विभाग के अधिकारियों से प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार असवनराम चिरामन, नायब तहसीलदार चंद्रशेखर मिश्रा सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे। अपर कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट भवन मे लगने वाले अभिलेखागार, खाद्य विभाग, जिला योजना शाखा, जनसंपर्क विभाग, आरईएस, आबकारी विभाग, महिला बाल विकास विभाग, उद्यानिकी विभाग, बांधवगढ़ शाखा, नकल शाखा, सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय, श्रम विभाग, सहकारिता, जन जातीय कार्य विभाग, स्थानीय निर्वाचन सहित अन्य शाखाओं का निरीक्षण किया गया। अपर कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान कहा कि फाईलों का प्रबंधन अच्छे तरीकों से किया जाए। तहसील बांधवगढ़ के निरीक्षण के दौरान कहा कि तहसील तक आने वाले आवेदकों के लिए बैठक व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *