अन्नदूत वाहनो को मंत्री ने दिखाई झण्डी
जिले के तीनो ब्लाकों मे 10 वाहनो की मिली सुविधा
बांधवभूमि, उमरिया
शासन की जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने शनिवार को जिला मुख्यालय मे मुख्यमंत्री अन्नदूत योजना के वाहनो को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। इस मौके पर मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हर वर्ग के कल्याण के लिए अनेकों हितग्राही मूलक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। युवाओंं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए शासन पूरी तरह संकल्पित है। इसी दिशा मे मुख्यमंत्री अन्न दूत योजना के तहत हितग्राहियों को लोन पर वाहन उपलब्ध कराया गया है। जिसके माध्यम से बेयर हाउस से खाद्यान्न को उचित मूल्य दुकान तक पहुचाने का कार्य किया जाएगा। कार्यक्रम मे मौजूद कलेक्टर बुद्धेेश कुमार वैद्य ने बताया कि मुख्यमंत्री अन्न दूत योजना के तहत जिले मे कुल 10 वाहनो का लक्ष्य सरकार द्वारा दिया गया है, जिसमे चार-चार करकेली व मानपुर तथा दो वाहन पाली के लिए हैं। प्रत्येक वाहन कि लागत 25 लाख रुपये है, जिसमे 1 लाख 20 हजार रुपये की मार्जिन मनी हितग्राहियों द्वारा जमा की गई है। वाहनो का फायनेंस सेंट्रल बैंक ने किया है। इस अवसर पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी जागृति प्रजापति, डीएम नान एसके गुप्ता, सुरेंद्र बंसोड़, रामहित सेन सहित हितग्राहीगण उपस्थित थेे।