अन्नदूत योजना के वाहनों को दिखाई हरी झंडी
बांधवभूमि, मध्यप्रदेश, उमरिया
जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने बुधवार को अपने निवास से मुख्यमंत्री अन्नदूत योजना के वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस मौके पर उन्होने कहा कि अन्न दूत योजना के माध्यम से शिक्षित युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है, जो उनके लिए लाभकारी सिद्ध होगा। जो युवा दूसरों के किए काम करते थे। आज वह स्वयं के वाहन के मालिक बने है। योजना से युवाओं का स्व रोजगार स्थापित तो हुआ ही साथ ही उनका पारिवारिक, आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण भी हुआ है। कार्यक्रम मे जनप्रतिनिधि धनुषधारी सिंह, संतोष सिंह, दिवाकर सिंह, सुजीत भदौरिया, हरि गुप्ता, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी जागृति प्रजापति, प्रभा बडकरे, लैम्पस प्रबंधक धनेंद्र सिंह, खाद्य विभाग से सुरेंद्र बंसोड़ आदि उपस्थित थे। इस दौरान चार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जिनमे 2 वाहन करकेली, एक वाहन मानपुर तथा एक वाहन पाली के लिए है। अतिथियों द्वारा हितग्राही अजय केरकेट्टा, राज भान सिंह, अमर बहादुर सिंह तथा अवनिश पटेल को वाहन की चाभी सौंपी गई।
युवाओं को मिला स्व रोजगार
विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने युवाओं को स्वरोजगार से जोडऩे के लिए विशेष योजनाओं का संचालन किया है। अन्न दूत योजना इन्ही कोशिशों का हिस्सा है। कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने कहा कि मुख्यमंत्री अन्नदूत योजना के तहत जिले मे 10 वाहन सरकार द्वारा फाइनेंस किये गए हैं। जिसमे चार करकेली के लिए, 2 पाली के लिए एवं 4 वाहन मानपुर के लिये हैं। प्रत्येक वाहन कि लागत 25 लाख रुपये है, जिसमे 1 लाख 20 हजार रुपये की मार्जिन मनी हितग्राहियों द्वारा जमा की गई है। जिसका फायनेंस सेंट्रल बैंक से किया गया है।