उमरिया। शासन के निर्देशानुसार सभी पात्र व्यक्तियों को उचित मूल्य की दुकान से रियायती दर पर खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित करने हेतु जिले मे प्रत्येक माह की 7 से 9 तारीख तक अन्न उत्सव आयोजित किया जा रहा है। अन्न उत्सव के प्रथम दिन जिले मे संचालित 261 उचित मूल्य की दुकानों मे से 145 दुकानो मे अन्न वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान प्रात: 9 बजे से ही उचित मूल्य दुकानो मे अन्न उत्सव की धूम रही। जिला प्रशासन द्वारा अन्न उत्सव कार्यक्रम को प्रभावी बनाने हेतु जहां ग्राम पंचायतों के माध्यम से मुनादी कराई गई थी वहीं प्रत्येक दुकान के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए थे। ये नोडल अधिकारी प्रात: 9 बजे संबंधित दुकानों मे पहुंचकर पीओएस मशीन के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। साथ ही संबंधित ग्रामों के पात्रताधारी परिवारों को रियायती दर पर अनाज प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया। अनुभाग स्तर पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी तथा जिला स्तर पर जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा अन्न उत्सव कार्यक्रम की मानीटरिंग की गई।
अन्न उत्सव के पहले दिन 145 राशन दुकानो मे खाद्यान्न वितरण
Advertisements
Advertisements