बांधवभूमि, उमरिया
जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंदिया और लोढ़ा के बीच गुरुवार की अल सुबह बोलेरो वाहन एक पेड़ से टकरा गया। इस घटना मे वाहन चालक बोलेरो मे फंस कर रह गया। जिसे घंटों बाद वाहन को काट कर निकाला गया। बताया गया है कि विजय साहू पिता विष्णु साहू 24 निवासी कौडिय़ा रेलवे की तीसरी लाइन निर्माण मे लगी कम्पनी का वाहन क्रमांक एमपी 04 सीजेड 7651 लेकर जा रहा था। इसी दौरान बोलेरो वाहन लोढ़ा स्टेशन मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया। इस हादसे में ड्राइवर बोलेरो में फंस कर रह गया। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जेसीबी आदि के जरिये बड़ी मशक्कत के बाद फंसे चालक को बाहर निकलवाया। चालक को जिला अस्पताल से जबलपुर रेफर कर दिया गया है।
अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई बोलेरो, युवक घायल
Advertisements
Advertisements