अनियंत्रित होकर पलटी बस, 8 घायल
बांधवभूमि, झल्लू तिवारी
चंदिया। तहसील मुख्यालय से बिलासपुर रोड पर शनिवार को एक यात्री बस के पलट जाने से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक सिंह वाहिनी ट्रांसपोर्ट की बस क्रमांक सीजी 08 एल 2084 ग्राम बिलासपुर से कटनी जा रही थी, तभी बेसहनी वेयरहाऊस के समीप वह अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे मे 7 महिलाओं सहित कुल 8 लोग जख्मी हुए हैं। दुर्घटना के बाद घायलों को 108 की मदद से चंदिया अस्पताल लाया गया। घायलों मे गोविंदा पिता प्रहलादी चौधरी 38, अंजली पिता गोविंदा चौधरी 18 निवासी ग्राम बडख़ेरा तथा सोमवती बर्मन पति मुकेश बर्मन 35, रंजीता बर्मन पति दीपक बर्मन 32, रेणु बर्मन पति विश्वनाथ बर्मन 38, राधा बाई कोरी पति शिवकुमार 55, राखी कोरी पुत्री संपत कोरी 19, कमला बाई पति धनीराम कोरी 45 सभी निवासी ग्राम सलैया 13 शामिल हैं।