अनियंत्रित होकर पलटी बस 12 घायल दो की हालत नाजुक, ड्यूटी पर जा रहे प्रधान आरक्षक ने घायलों को निकाला बाहर
बांधवभूमि, शहडोल
शहडोल से मानपुर की ओर जा रही आकाश कंपनी की बस भूर्खा गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें 12 लोग घायल हुए हैं, दो की हालत गंभीर बताई गई है। आकाश कंपनी की बस क्रमांक एमपी 18 पी 3555 शहडोल से मानपुर की ओर जा रही थी तभी जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के भूर्खा गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई बस में सवार 12 लोग घायल हुए हैं तो दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि बस शहडोल से मानपुर की ओर जा रही थी तभी टेटका मोड़ के पहले ही भूर्खा गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई,घटना की जानकारी लगते ही पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवा दिया है जिसमें दो की हालत नाजुक बताई जा रही है।
प्रधान आरक्षक ने निभाया दोहरा फर्ज
बस हादसे के बाद शहडोल से ब्योहारी की ओर जा रहे प्रधान आरक्षक मुमताज कुरेशी घटना देख अपना वाहन खड़ा कर घायलों को निकाला और मामले की जानकारी संबंधित थाने व पुलिस कंट्रोल रूम को भी दी है। जानकारी के अनुसार मुमताज कुरेशी बनास नदी में डूबे बच्चों की तलाश में लगे टीम के पास जा रहे थे तभी रास्ते में बस पलटी देख उन्होंने तत्काल बस में फंसे घायलों को निकाला और थाने एवं कंट्रोल रूम को मामले की जानकारी भी दी है।