बांधवभूमि, उमरिया
स्थानीय कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमड़ी मे एक कार के अनियंत्रित हो कर घर मे घुस जाने से एक व्यक्ति घायल हो गया। बताया गया है कि कार नम्बर एमपी 19 सीबी 6824 का चालक अपने साथियों के साथ वैवाहिक कार्यक्रम मे शामिल होने के बाद गिजरी से वापस रीवा जा रहा था, तभी अमड़ी के पास कार अनियंत्रित हुई और सीधे निरपत यादव के मकान मे जा घुसी। आधी रात के बाद हुई इस घटना से वहां अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे मे आंगन मे सो रहे मकान मालिक निरपत सिंह पिता मोले सिंह 45 गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। इस मामले मे पुलिस ने कार को अपने कब्जे मे लेते हुए आरोपी चालक के विरुद्ध धारा 279, 337 का अपराध दर्ज किया है।
अनियंत्रित हो कर घर मे घुसी कार, एक घायल
Advertisements
Advertisements