बांधवभूमि, झल्लू तिवारी
चंदिया। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत गणेशपुर मार्ग के समीप एक ऑटो के अनियंत्रित हो कर पलट जाने से उसमें सवार आधा दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। जानकारी के मुताबिक उक्त ऑटो ग्रामीणों को लेकर चंदिया आ रहा था, इसी दौरान गणेशपुर मार्ग के पास वह पलट गया। इस हादसे मे स्नेहलता पति अशोक विश्वकर्मा, आरती पति रामलाल कोल, राधा पति बेटा लाल यादव, रेखा पति उमेश बढई, सुनिया पति चुरहा कोल, लक्ष्मी बाई पति सुशेन कोल तथा संगीता पति रामलाल कोल घायल हो गए। दुर्घटना की जानकारी के बाद घायलों को108 के जरिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदिया लाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। घायलों मे स्नेहलता विश्वकर्मा, आरती कोल व सुनिया कोल को ज्यादा चोटें आई हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
अनियंत्रित हो कर ऑटो पलटा, कई घायल
Advertisements
Advertisements