मुंबई। मुंबई क्रूज शिप ड्रग्स केस में एनसीबी की टीम बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे से पूछताछ पूरी कर चुकी है।दरअसल अनन्या का नाम आर्यन खान की चैट में सामने आया है।गुरुवार को एनसीबी का समन मिलने के बाद अनन्या पांडे पिता चंकी पांडे के साथ एनसीबी के दफ्तर बयान दर्ज कराने पहुंची थीं।अनन्या से 21 अक्टूबर को हुई पूछताछ आज पूरी नहीं हुई है।उन्हें दोबारा पूछताछ के लिए 22 अक्टूबर को सुबह 11 बजे बुलाया गया है। वहीं मुंबई के क्रूज ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गुरुवार को फिर झटका लगा है।मुंबई की स्पेशल एनसीबी कोर्ट ने आर्यन, अरबाज सहित आठ आरोपियों की न्यायिक हिरासत में को 30 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया है।अनन्या पांडे को एनसीबी का समन मिलने के बाद उनके पिता लीगल काउंसिल तलाश रहे हैं।अनन्या को एनसीबी ने पूछताछ के लिए बुलाया है।चंकी पांडे अनन्या को समन दिन जाने पर कोई बयान जारी नहीं करने वाले है। बताया जा रहा है कि शाहरुख खान के घर एनसीबी के अधिकारी नोटिस देने गए थे। नोटिस में लिखा था कि अगर आर्यन खान के पास कोई और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है,तब उनके परिवार को उसे एनसीबी के पास जमा करवाना होगा।शाहरुख के घर एनसीबी के अधिकारी वीवी सिंह पहुंचे थे। उनका कहना था कि जांच से जुड़ा हुआ कुछ पेपर वर्क रह गया था, जिसके लिए वह आए हैं। अपना काम कुछ देर में पूरा करके एनसीबी की टीम मन्नत से रवाना हो गई।
अनन्या पांडे से एनसीबी की पूछताछ पूरी
Advertisements
Advertisements