अध्यक्ष उपाध्यक्ष चुनाव के लिए पार्षदो की खरीद फरोख्त शुरू

पार्षदों का कथित आडियो वायरल
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल।  अभी हाल में ही जिले के तीन निकायों में हुए पार्षद चुनाव के दौरान अध्यक्ष उपाध्यक्ष के चुनाव की कबायत शुरू हो गई, जिसके लिए सभी जोर आजमाइश कर रहे है। इसी बीच  नगर परिषद जयसिंहनगर में अध्यक्ष उपाध्यक्ष के चुनाव के लिए पार्षदो के खरीद फरोख्त शुरू हो गई है। जिसका एक ऑडियो वायरल हो रहा, वायरल आडियो में  3 शख्स आपस मे अध्यक्ष उपाध्यक्ष के चुनाव कें लिए लाखो  की बात करते साफ तौर पर सुनाई पड़ रहे, जिसमे दो पार्षद भी शामिल है। इतना ही फोन पर बातचीत कर रहे प्रबवशाली शख्स सीएम से लेकर प्रदेश अध्यक्ष सहित प्राभारी मंत्री के करीबी होने का हवाला देकर आने वाले  करोङो के बजट पर खुद काम कर लाखो का वारा न्यारा करने का प्रलोभन दे पार्षदो को लुभाने का प्रयास कर रहा है। हालांकि हम इस वायरल आडियो की पुष्टि नही करते। वही एक नव निर्वाचित पार्षद के लापता होने की शिकायत उसकी पत्नी ने जयसिहंनगर थाने में की है। जिसका अभी तक कोई पता नही लग सका। आपको बता दे कि जिले की शहड़ोल नगर पालिका सहित बुढार व जयसिहंनगर परिषद में पार्षदो का चुनाव सम्पन्न होने के बाद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष चुनाव प्रक्रिया शुरू है। शहड़ोल नगरपालिका में 14  बुढार व जयसिहंनगर में 13 अक्टूबर को चुनाव होना है।  जिसके लिए अध्यक्ष-उपाध्यक्ष दावेदार अभी से पार्षदो को लुभाने का प्रयास कर रहे ,इसी बीच जयसिहंनगर नगर परिषद से एक आडियो सोसल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा , वायरल आडियो में तीन शख्स अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के चयन के लिए पार्षदो के खरीद फरोख्त की बात करते नजर आ रहे है। जिसमे नव निर्वाचित पार्षद भी शामिल है।  वायरल आडियो में एक संजय नामक शख्स शिवम व रंजीत नामक व्यक्ति से अध्यक्ष – उपाध्यक्ष के चयन को लेकर तीन नाम चंद्रकांत शुक्ला सुशीला शुक्ला, रामनारायण सोनी गेंद बाई सोनी, संजय गुप्ता रोशनी गुप्ता के नामो के बीच संजय गुप्ता रोशनी गुप्ता में सहमति देने की बात कही जा रही है। जिसके लिए पार्षदो के 5 से 10 लाख सभी को दिए जाने की भी बातचीत की जा रही है।  इतना ही नही उक्त सख्स द्वारा सीएम से लेकर प्रदेश अध्यक्ष सहित प्राभारी मंत्री के करीबी होने का हवाला देकर आने वाले  करोङो के बजट पर खुद काम कर लाखो का वारा न्यारा करने का प्रलोभन दे पार्षदो को लुभाने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि हम इस वायरल आडियो की पुष्टि नही करते। वही एक जयसिंहनगर नगर परिषद के वार्ड नं 15 के निर्वाचित पार्षद दीपक बैगा के लापता होने की शिकायत उनकी पत्नी सुधा बैगा ने थाने में करते हुए, अपने पति के कुछ लोगो द्वारा बंधक बनाए जाने की  शिकायत जयसिहंनगर थाने में की है । जिसका अभी तक कोई पता नही लग सका । वही इस पूरे मामले में जयसिहंनगर थाना प्रभारी विनय सिह गहरवार का कहना है कि पार्षद के लापता होने की शिकायत यूनके पत्नी द्वारा किये जाने पर गुम इन्शान कायम कर उनकी तलाश की जा रही और रही बात वायरल आडियो की तो अभी तक हमारे पास उस संबंध में कोई शिकायत नही आई है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *