अधिवक्ता आदर्शमुनि त्रिवेदी के निधन पर कांग्रेस ने जताया शोक

अधिवक्ता आदर्शमुनि त्रिवेदी के निधन पर कांग्रेस ने जताया शोक
बांधवभूमि, उमरिया
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और प्रगतिशील ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, वरिष्ठ अधिवक्ता आदर्श मुनि त्रिवेदी के निधन पर कांग्रेस ने गहरा दुख व्यक्त किया है। मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व विधायक अजय सिंह ने कहा कि श्री त्रिवेदी की गणना प्रदेश ही नहीं देश के महान कानूनविदों मे होती थी। उन्होने जीवन भर सामाजिक ऊंच-नीच और सर्वहारा वर्ग के सांथ होने वाले अन्याय के विरूद्ध लड़ाई लड़ी। उनका निधन समूचे समाज के लिये अपूर्णीय क्षति है, जिसकी भरपाई होना मुश्किल है। ज्ञांतव्य हो कि वरिष्ठ अधिवक्ता श्री आदर्शमुनि त्रिवेदी पिछले कई दिनों से लगातार बीमार चल रहे थे, उनके स्वास्थ्य मे अपेक्षित सुधार नहीं हो पा रहा था। घर पर ही उनका इलाज चल रहा था, सोमवार को उन्होंने अपने पैतृक निवास पर अंतिम सांस ली। जिले के समस्त कांग्रेसजनो ने उन्हे विनम्र श्रद्धांजली अर्पित की है।
बांधवभूमि परिवार ने व्यक्त की संवेदना
वरिष्ठ अधिवक्ता आदर्शमुनि त्रिवेदी के आकस्मिक निधन पर बांधवभूमि परिवार ने संवेदना व्यक्त की है। पत्र के संपादक राजेश शर्मा ने कहा कि श्री त्रिवेदी कानून के जानकार, प्रखर वक्ता, लेखक सहित बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। उमरिया से उनका गहरा नाता था। उनका अवसान अत्यंत दुखद और त्रासद है। दैनिक बांधवभूमि के संपादन, प्रबंधन आदि जुड़े पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों ने इस घटना पर शोक प्रकट करते हुए ईश्वर से श्री त्रिवेदी को अपने चरणो मे स्थान देने और परिजनो को यह कष्ट सहन करने की शक्ति हेतु प्रार्थना की है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *