अंधेरे मे प्रसव कराने पर मजबूर लाडली बहना
जिले के धमोखर उप स्वास्थ्य मे बिजली ठप्प, सीएमएचओ साहब को कोई लेना देना नहीं
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
राज्य सरकार द्वारा लखपति दीदी, उज्जवला, लाडली बहना सहित विभिन्न योजनाओं के जरिये महिलाओं को साधन संपन्न व आत्मनिर्भर बनाने के सांथ उन्हे विकास की मुख्यधारा से जोडने के प्रयास किये जा रहे हैं, परंतु भ्रष्ट और लापरवाह अधिकारी अपनी करतूतों से शासन की मंशा पर पलीता लगाने पर उतारू हैं। ताजा मामला जिला मुख्यालय से करीब 10 किमी दूर स्थित धमोखर उप स्वास्थ्य केन्द्र का है, जहां कई दिनो से बिजली नहीं होने के कारण स्वास्थ्य सेवायें ठप्प पडी हैं। और तो और ग्रामीण महिलाओं का प्रसव तक अंधेरे मे कराया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक इलाके का ट्रांसफार्मर जल गया है। जिसके बाद से स्वास्थ्य केन्द्र की विद्युत आपूर्ति बाधित है। बताया गया है कि इस दौरान कई महिलाओं को प्रसव के लिये वहां लाया गया, जिनमे से कुछ का प्रसव अंधेरे मे हुआ, फिर स्टाफ ने बिजली न होने की बात कह कर हांथ खडे कर दिये। जिसके बाद परेशान परिजन उन्हे अन्यंत्र ले गये। इस संबंध मे जब विद्युत विभाग के अधिकारियों से चर्चा की गई तो उनका कहना था कि विभाग को ट्रांसफार्मर जलने की कोई सूचना ही नहीं दी गई है। सवाल उठता है कि अंधेरे की वजह से समय पर प्रसव नहीं होने के कारण यदि कोई अनहोनी घटित हो जाय तो इसका जिम्मेदार कौन होगाए, और ऐसी कठिन परिस्थिति मे लाखों रूपये हर महीने का वेतन, बंगला और अन्य सुविधाओं का लाभ उठाने वाले सीएमएचओ साहब का क्या दायित्व बनता है।