अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत को दी विदाई
उमरिया। अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जीएस टेकाम की शासकीय सेवा मे अद्र्धवार्षिकीय आयु पूरी होने के पश्चात जिला पंचायत परिवार द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि श्री टेकाम ने एक परिश्रमी एवं समझदार अधिकारी होने के कारण अपनी अच्छी साख बनाई थी । शासकीय सेवा मे हर व्यक्ति के सेवा निवृत्त होने का नियम है। निर्बाद्ध रूप से जनता की सेवा कर श्री टेकाम को विदाई देना सुखद अनुभूति प्रदान करता है। सीईओ जिला पंचायत ईला तिवारी ने कहा कि श्री टेकाम के साथ अल्प समय कार्य करने का मौका मिला। उनकी सूझ बूझ एवं योजनाओं की जानकारी तथा जनता के प्रति सहानुभूति सदैव अविस्मरर्णीय रहेगी। अधिकारियों ने श्री टेकाम एवं उनके परिवार जनों के सुखद भविष्य की कामना की है। इस मौके पर बड़ी संख्या मे विभागीय अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।