कोयलांचल में दिन भर चली अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही
शहडोल । रविवार को वैसे तो दिन था छुट्टी का, लेकिन जिला प्रशासन ने रविवार को अतिक्रमण हटाने का ऐसा चाबुक चलाया कि पूरे जिले में मानों हलचल सी मच गई। यूं कहा जाए कि रविवार का दिन अतिक्रमण हटाने के नाम रहा। बुढ़ार से लेकर बकहो तक प्रशासनिक अधिकारियों के नेतृत्व में सरकारी जमीनों में कब्जा किए गए मकानों और दुकानों को जेसीबी मशीन से ढहा दिया गया। इसमें कुछ ऐसे अतिक्रमणकारी भी थे जिन्हें रसूखदार कहा जा रहा था। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में सर्वाधिक चर्चित नाम अमलाई चौक के पास स्थित संजय पांडे का कांप्लेक्स था जिसे आज नेस्तनाबूद कर दिया गया।कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट डाॅ0 सतेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अतिक्रमण हटाने की जो कार्यवाही की गई उसमें तहसील कार्यालय बुढार के खसरा नं. 127/1 क रकवा लगभग 03 एकड़ में से 01 एकड़ के लगभग अतिक्रमणकारियो द्वारा बाउण्ड्रीवाल बनाकर एवं गेट बनाकर अवैध रूप से कब्जा कर रखा था। जिसे पुलिस एवं राजस्व दल के साथ अतिक्रमणमुक्त कराकर किये गए अतिक्रमण को जमीदोज कर दिया गया।शासकीय भूमि पर अतिक्रमको द्वारा बस स्टैण्ड बुढ़ार के पहले आराजी नं. 1448/2 के अंष भाग में लगभग 10 डिसमिल में अतिक्रमणकारी द्वारा 06 दुकानो का अवैध निर्माण किया गया था। इसी प्रकार खसरा नं. 578 में लगभग 8 से 10 दुकाने बनाकर अवैध कब्जा किया गया था जिसे आज जेसीबी मषीन के माध्यम से भूमिगत करा दिया गया।
सड़क के किनारे से हटवाई दुकानें
बकहो में राष्ट्रीय राज्य मार्ग की सड़क के किनारे लगभग 50 अतिक्रमणकारियो द्वारा दुकाने बनाकर संचालित की जा रही थी जिनमें जनरल स्टोर, पान पैलेस, हेयर काटिंग, पोल्ट्री फर्म, एयर कांण्डीसनर, गैस बिल्डिंग, गरमेंश बाईक रिपेयरिंग, फल एवं ट्रेलरिंग सहित अनेक दुकाने संचालित की जा रही थी। जिन्हे आज जेसीबी मशीन से हटवाकर अतिक्रमण मुक्त की कार्यवाही की गई।
कबाड़ी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट का प्रकरण
अमलाई में एक चर्चित कबाड़ी के ठीहे पर भी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि कबाड़ी का अतिक्रमण हटाने के दौरान असलहा मिलने पर उक्त कबाड़ी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत अलग से प्रकरण दर्ज किया गया है। इस मौके पर अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धर्मेन्द्र मिश्रा, एसडीओपी पुलिस भरत दुबे, तहसीलदार बुढार भरत सोनी, नायब तहसीलदार सुश्री साक्षी गौतम, मुख्य नगरपालिका अधिकारी बुढार एवं धनपुरी रवि करण त्रिपाठी सहित काफी संख्या में पुलिस, राजस्व एवं नगर पालिका का अमला उपस्थित था।
Advertisements
Advertisements