अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम अमर शहीद स्टेडियम मे प्रात: 6 बजे से
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आज जिले भर मे विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि जिला स्तरीय सामूहिक योग कार्यक्रम जिला मुख्यालय स्थित अमर शहीद स्टेडियम ग्राउण्ड मे प्रात: 6 बजे से प्रारंभ होगा। योग दिवस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी एमएस गौर तथा जिला आयुष अधिकारी होंगे। जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों तथा आयुष विभाग के औषधालयों मे सामूहिक योग आयोजित होगा। इसके अतिरिक्त नगरीय निकायों तथा ग्राम पंचायतों मे भी कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम मे अतिथि गणों का आगमन प्रात: 6.2 मिनट पर, उद्बोधन प्रात: 6.10 बजे, मुख्य कार्यक्रम के अतिथियों के उदबोधन का सीधा प्रसारण प्रात: 7 बजे से 7.45 बजे तक सामान्य योग अभ्यासक्रम तथा 7.50 बजे आभार एवं कार्यक्रम का समापन होगा। कलेक्टर ने नागरिकों, खिलाडि़यों, शासकीय सेवकों, पत्रकारों, व्यवसायियों सहित समाज के हर वर्ग के लोगों से आयोजन मे भाग लेने की अपील की है।